VIDEO: जेसन रॉय ने मोहम्मद सिराज को जड़ा थप्पड़ जैसा शॉट, पहले ही ओवर में टेढ़ी हो गई गेंद, तो विराट के उड़ गए होश

Published - 26 Apr 2023, 04:31 PM

VIDEO: जेसन रॉय ने मोहम्मद सिराज को जड़ा थप्पड़ जैसा शॉट, पहले ही ओवर में टेढ़ी हो गई गेंद

RCB vs KKR: 26 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ़ कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने दमदार अंदाज में पारी का आगाज किया। छक्के-चौकों की झड़ी लगाते हुए उन्होंने टीम के लिए खूब रन बटोरे। एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर बैंगलोर के गेंदबाज़ों को जमकर तंग किया। उन्होंने बल्ले से जमकर रन बटोरे। इसी बीच उन्होंने सिराज की गेंद पर एक ऐसा चौका लगाया कि गेंद ही टेढ़ी हो गई। जिसके बाद अंपायर को बॉल चेक करनी पड़ी।

जेसन रॉय के शॉट से गेंद हुई टेढ़ी

जेसन रॉय

26 अप्रैल को बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 36वा मुकाबला खेला गया। जहां टॉस जीतकर विराट कोहली ने कोलकाता को पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। जिसके बाद जेसन रॉय ने आक्रमक बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में काफ़ी प्रभावशाली शॉट्स खेले। इसी बीच उन्होंने एक बेहद ही बेहतरीन चौका जड़ा। दरअसल, पहले ओवर में रॉयल चैलेंजर्स की ओर से गेंदबाज़ी का आगाज करने के लिए मोहम्मद सिराज आए।

इस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने जेसन को डाली। उनके द्वारा फेंकी की गई इस गेंद पर बल्लेबाज़ ने पूरी ताकत के साथ लॉन्ग ऑन की दिशा में चार रन के लिए शॉट खेला। ऐसे में बॉल गैप लेकर बाउंड्री के पार चली गई। उन्होंने का ये चौका इतना दमदार था कि गेंद ही टेढ़ी हो गई। लिहाजा, सिराज उसको चेक कराने के लिए अंपायर के पास गए और फिर गेंद का निरीक्षण किया गया। वहीं, अब उनके इस फॉर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायलर हो है।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 21 छक्के- 22 चौके, अभिनव-तेवतिया ने बल्ले से मचाई तबाही, तो गेंद से चमके राशिद-नूर, 55 रन से गुजरात ने दर्ज की एकतरफा जीत

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

जेसन रॉय के चौके का वीडियो हुआ वायरल

Tagged:

IPL 2023 RCB vs KKR RCB vs KKR 2023 जेसन रॉय
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर