IPL 2022: जेसन रॉय की जगह गुजरात टाइटंस में शामिल हो सकते हैं ये 3 बल्लेबाज, फ्रेंचाइजी जल्द लेगी फैसला

Published - 01 Mar 2022, 10:00 AM

Gujarat Titans can add these 3 players instead of Jason Roy

IPL 2022 (IPL 2022) का आगाज होने में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. लेकिन, लीग के आगाज से पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने अपना नाम वापस ले लिया है. इस खबर से पहले गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका लगा है. इस झटके के बाद अब सवाल ये उठ रहे हैं कि आखिर जेसन की जगह टीम में कौन लेगा. अभी तक इस बारे में फ्रेंचाइजी ने भी कोई खुलासा नहीं किया है.

हालांकि गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) के पास इस खिलाड़ी को रिप्लेस करने के लिए कई ऑप्शन हैं. जिनमें से किसी एक को चुनकर टीम इसकी भरपाई कर सकती है. दरअसल जेसन रॉय ओपनर का ही विकल्प देते हैं और तेजतर्रार शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, आपको शायद जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में आधा दर्जन से ज्यादा भारतीय और विदेशी खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे.

इन्हीं में से 3 बड़े विकल्प गुजरात टाइटन्स के पास हैं, जिनके साथ टीम डील कर सकती है. इस खास रिपोर्ट हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी रिप्लेस कर सकती है.

आरोन फिंच

Aaron Finch

गुजरात टाइटंस अब चाहेगी कि टीमें जेसन रॉय की जगह किसी ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया जाए जिसका कैलिबर इस अंग्रेजी खिलाड़ी से मिले. ऐसे में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजव के आगाज से पहले ये फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर आरोन फिंच (Aaron Finch) को इस लिस्ट में शामिल कर सकती है. जो इस साल अनसोल्ड रह गए थे. खास बात ये है कि अगर नई टीम उन्हें अपने साथ जोड़ती है तो वो पूरे सीजन इस टूर्नामेंट में उपलब्ध रहेंगे.

लेकिन, ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान का दौरान 5 अप्रैल तक चलने वाला है ऐसे में अगर फिंच को टीम खुद से जोड़ती है तो वो शुरूआत के कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं. लेकिन, ओपनर के तौर फिंच अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं. क्योंकि उनके पास बतौर प्लेयर और कप्तानी की समझ के साथ अनुभव भी है.

आरोन फिंच आस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाजों में आते हैं जो टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत देते हैं. इसके साथ ही उनके पास इस टूर्नामेंट में भी खेलने का अनुभव है. बीते साल ही उन्होंने अपनी टीम को पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था. हालांकि इसके बावजूद उन्हें मेगा ऑक्शन में खरीददार नहीं मिला था.

क्रिस लिन

Chris Lynn

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम क्रिस लिन (Chris Lynn) का आता है जो दुनियाभर के कई टी-20 टूर्नामेंट में खेल चुके हैं. उनके पास वो तेजतर्रार शुरूआत देने की काबिलियत है जो पावरप्ले में हर टीम को चाहिए होती है. पिछले साल क्रिस लिन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. लेकिन, प्लेइंग इलेवन में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे या यूं कहें कि न के बराबर मौके मिले थे.

15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में उन्होंने अपना नाम दिया था. लेकिन, इस साल उन्हें अनसोल्ड का सामना करना पड़ा था. नीलामी में क्रिस लिम 1.5 करोड़ के बेस प्राइज के साथ उतरे थे. ऐसे में गुजराज टाइटंस के पास क्रिस लिन के तौर पर अच्छा विकल्प है और इस ऑप्शन के बारे में वो सोच सकती है.

क्रिस लिन ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में आते हैं जो अपनी आतिशी पारी के लिए जाने जाते हैं. खासकर टी-20 फॉर्मेट में वो लंबे-लंबे छक्कों के चर्चाओं में रहते हैं. ऐसे में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आगाज से पहले ये फ्रेंचाइजी क्रिस लिन से संपर्क कर सकती है. यदि ऐसा होता है तो वो टीम के लिए पूरे सीजन उपलब्ध भी रहेंगे.

ब्रैंडन किंग

Brandon King

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडम किंग (Brandon King) का आता है. जो अपनी हार्ड हिटिंग के जाने जाते हैं. इस मेगा ऑक्शन में ब्रैंडम भी उतरे थे. लेकिन, वो अनसोल्ड रह गए थे. ब्रैंडम किंग का टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ खास अच्छा बल्लेबाजी औसत तो नहीं है. लेकिन, उन्हें दुनियाभर की कई टी-20 लीग में खेलने का अनुभव है.

यूं तो वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ी हार्ड हिटर के तौर पर देखे जाते हैं. लेकिन, बात करें ब्रैंडम किंग की तो वो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और शानदार शुरूआत देने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में टीम इंडिया के खिलाफ उन्हें सीमित ओवर के फॉर्मेट में खेलते हुए देखा गया था.

ऐसे में गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आगाज से पहले ब्रैंडम किंग के साथ जा सकती है. फिलहाल ये तीनों ही विकल्प फ्रेंचाइजी के पास मौजूद हैं और इनसे टीम संपर्क भी साध सकती है.

Tagged:

Chris Lynn Jason roy IPL 2022 IPL Mega Auction 2022 aaron finch Brandon King Gujrat Titans
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.