Jason Roy: बुधवार, 26 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2023 के मैच में केकेआर ने आरसीबी को 21 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ केकेआर ने अपनी लगातार हार का सिलसिला भी तोड़ दिया। आरसीबी के खिलाफ इस जीत में हीरो स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय का अहम योगदान रहा। लेकिन रॉय की एक गलती उन्हें महंगी पड़ी है, जिसके लिए उन्हें सजा सुनाई गई है और अब उन्हें इसके लिए लाखों का जुर्माना भी भरना पड़ेगा। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला...
जेसन रॉय की इस हरकत पर दी गई सजा
दरअसल रॉय को आईपीएल के नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया और उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। बीते दिन आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान जब विजयकुमार वैशाख ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर रॉय को बोल्ड कर दिया, जिसके बाद रॉय ने पवेलियन लौटते समय अपना गुस्सा दिखाया और बल्ला हवा में उछाल दिया। उनके इस व्यवहार वजह से दोषी पाया गया। इसलिए सजा के तौर पर जेसन रॉय की मैच फीस में 10% की कटौती की गई है।
आईपीएल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में जेसन रॉय पर लगे जुर्माने की जानकारी दी गई। इस प्रेस रिलीज में कहा गया,
"कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज जेसन रॉय पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में आचार संहिता तोड़ने के लिए लगाया गया है। रिलीज में आगे कहा गया, 'जेसन रॉय को आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल वन का दोषी पाया गया है। इस गलती के लिए मैच फीस का 10 फीसदी तक जुर्माना लगाया जाता है। मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है।"
जेसन रॉय ने खेली ताबड़तोड़ पारी
गौरतलब हो कि इस मैच में जेसन रॉय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जेसन रॉय ने 29 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान नीतीश राणा ने भी बेहतरीन पारी खेली। इस पारी की बदौलत केकेआर ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 200 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवर में 179 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी बरकरार हैं।
📹 evidence of #BengaluruRains tonight 🤩#RCBvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL | @JasonRoy20 pic.twitter.com/RbF8BmddSJ
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 26, 2023