VIDEO: IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले इंग्लिश खिलाड़ी ने किया धमाका, 19 गेंदों पर जड़ दिए 92 रन फिर लगाकर टीम को दिलाई जीत

author-image
Rahil Sayed
New Update
IPL Auction 2022: मेगा ऑक्शन में नहीं चमकी जेसन रॉय की किस्मत, बेस प्राइज पर इस नई टीम ने जोड़ा अपने साथ

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जेसन रॉय (Jason Roy) आज कल पाकिस्तान में चल रही, पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा हैं. वहीं रॉय ने अपना नाम आगामी आईपीएल ऑक्शन 2022 के लिए भी दे रखा है. इस खिलाड़ी को T20 फॉर्मेट का काफी अच्छा अनुभव है. जेसन रॉय पीसएसल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हैं. पीएसएल 2022 का 15वां मुकाबला लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच में हुआ. जिसमें इंग्लैंड के इस आक्रामक शैली के बल्लेबाज़ (Jason Roy) ने आतिशी पारी खेल अपनी टीम को 200 से ऊपर रन का लक्ष्य चेज़ करवा दिया.

Jason Roy ने पीसएसल में जड़ा शानदार शतक

लाहौर कलंदर्स ने मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 204 रन जड़ दिए. जोकि वाकई बहुत ही अच्छा टोटल था. अक्सर टीमें इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय जल्दी-जल्दी रन बनाने के चक्कर में विकेट गंवा देती हैं, और चेज़ करने में असफल रहती हैं.

लेकिन जब क्वेटा ग्लैडिएटर्स बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतरे तो वह एक अलग ही अंदाज़ में लग रहे थे. क्वेटा की तरफ से सलामी जोड़ी के रूप में जेसन रॉय (Jason Roy) और एहसान अली उतरे. आते ही जेसन रॉय ने ताबरतोड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर दी. इन दोनों खिलाड़ियों की सलामी जोड़ी ने 5.2 ओवर में 71 रन बना डाले. ग़ौरतलब है कि इसमें से एहसान अली ने महज़ 7 रन ही बनाए थे. 49 गेंदों में रॉय ने इस मुकाबले में शतक जड़ दिया. हालांकि 57 गेंदों पर 116 रन की गज़ब की पारी खेल जेसन रॉय आउट हो गए.

हालांकि रॉय (Jason Roy) की इस आतिशी पारी में 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे. इनकी इस धांसू पारी की बदौलत 3 गेंद पहले ही क्वेटा ने ये मुकाबला जीत लिया. इसी के साथ जेसन रॉय को इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ़ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया. आपको यकीन नहीं होगा लेकिन रॉय ने सिर्फ 19 गेंदों पर 92 रन ठोक डाले थे. इस वक्त इंग्लैंड का ये ताबरतोड़ खिलाड़ी पूरे विश्व में सबसे सर्वश्रेष्ठ हिटर्स में से एक हैं.

जेसन रॉय का T20 में प्रदर्शन

json roy

साउथ अफ्रीका मूल के इंग्लिश खिलाड़ी जेसन रॉय (Jason Roy) अपनी ज़बरदस्त हिटिंग के लिए बखूबी जाने जाते हैं. T20 फॉर्मेट में अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो, रॉय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 58 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें इन्होंने 24.93 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 1464 रन बनाए हैं और 8 अर्धशतक भी जड़े हैं. इसी के साथ रॉय का स्ट्राइक रेट 143.45 का है और उनका सर्वाधिक स्कोर T20I में 78 है.

इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में भले ही जेसन रॉय ने एक भी शतक ना जड़ा हो लेकिन अगर इनके पूरे T20 क्रिकेट करियर की बात करें तो, फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेलते हुए रॉय ने कुल 5 शतक जड़े हैं. रॉय ने अपना नाम आगामी आईपीएल मेगा नीलामी 2022 में भी दे रखा है, बहरहाल इन्हें ऑक्शन में मोटी रकम मिलने की पूरी उम्मीद है. 12 और 13 फरवरी को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 का आयोजन बेंगलुरु में किया जा रहा है.

Jason roy IPL Mega Auction 2022 psl 2022 quetta gladiators