वर्ल्ड कप 2023 टीम में सेलेक्टर्स ने नहीं दी जगह, तो इस खिलाड़ी ने निकाला गुस्सा, सीरीज से अचानक वापस नाम लेकर दिया झटका

author-image
Nishant Kumar
New Update
jason roy opted out of the ireland odi series after getting dropped from the world cup 2023 squad

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के मद्देनजर सभी टीमें इस समय लगातार क्रिकेट खेल रही हैं। आपको बता दें कि मेगा इवेंट अगले महीने 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड होगा। इसके लिए दोनों टीमों ने अपनी टीम की घोषणा भी कर दी है। मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज को लेकर इंग्लैंड के दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज ने बड़ा फैसला लिया है। इस खिलाड़ी ने इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है ।

World Cup 2023 से पहले जेसन रॉय ने लिया बड़ा फैसला

jason roy

मालूम हो कि जेसन रॉय को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में मौका नहीं मिला है । उनकी जगह युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक को मौका दिया गया है । वनडे विश्व कप टीम से बाहर किए जाने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में भी नहीं खेलने का फैसला किया है। आयरलैंड के खिलाफ पहला वनडे बारिश के कारण रद्द होने के बाद इंग्लैंड के एक और बल्लेबाज जो रूट ने भी अगले हफ्ते आराम का विकल्प चुना है। इस बीच इंग्लिश टीम ने आयरलैंड के खिलाफ खेलने के लिए समरसेट के अनकैप्ड बल्लेबाज टॉम कोहलर-कैडमोर को बुलाया है।

पीठ की चोट के कारण नहीं खेल पाए जेसन

jason roy

आपको बता दें कि रॉय का बाहर होना एक आश्चर्य की बात थी क्योंकि इस बल्लेबाज को शुरुआत में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए इंग्लैंड की अस्थायी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन हल्की पीठ की चोट के कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले चार वनडे मैच नहीं खेल सके।

इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए जेसन रॉय को टीम से बाहर कर दिया और उनकी जगह हैरी ब्रूक को चुना । इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने सोमवार, 18 सितंबर को कहा कि आयरलैंड श्रृंखला से चूकने के लिए रॉय का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा और वह अभी भी शीर्ष रिजर्व बने रहेंगे।

ये भी पढ़ें: VIDEO : वर्ल्ड कप से पहले इंदौर पहुंचे विराट कोहली, गली क्रिकेट में बच्चों संग खूब की मस्ती

वर्ल्ड कप 2023 से पहले बेन स्टोक्स ने लिया एक फैसला

पूरा सेलेक्शन ड्रामा तब शुरू हुआ जब इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने विश्व कप 2023 World Cup 2023 से ठीक पहले वनडे टीम में वापसी करने का फैसला किया। गौरतलब है कि स्टोक्स ने पिछले साल वनडे से संन्यास ले लिया था, लेकिन उन्होंने फैसले पर यू-टर्न ले लिया।स्टोक्स के फैसले से इंग्लैंड के उभरते सितारे हैरी ब्रूक की जगह पर संदेह के बादल छा गए हैं।

इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटरों ने ब्रूक को टीम में शामिल करने की मांग की थी। अंत में युवा खिलाड़ी को रॉय पर तरजीह मिली । आपको बता दें कि रॉय को बाहर करना आसान फैसला नहीं रहा होगा। क्योंकि विश्व कप 2019 जीतने के अभियान में जेसन उनके शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में से एक थे।

आईसीसी वनडे World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड टीम

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने कर दी तिरंगे से गद्दारी! बांग्लादेश टीम में शामिल हुआ ये भारतीय दिग्गज

England Cricket Team Jason roy World Cup 2023