PAK vs ENG: पाकिस्तान दौरे से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, तूफ़ानी बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर

Published - 01 Sep 2022, 02:27 PM

England Cricket Team - T20 WC 2022

एशिया कप 2022 के खत्म होने के कुछ दिनों बाद पाकिस्तान की टीम का सामना इंग्लैंड से होना है। इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली है। वहीं, इस दौरे से पहले इंग्लैंड की टीम को बहुत तगड़ा झटका लगा है, हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) पाकिस्तान के आगामी दौरे को मिस कर सकते हैं। दोनो टीमों के बीच सात मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। आइए विस्तार में जानते हैं इस बारे में.....

Jason Roy हो सकते हैं पाकिस्तान दौरे से बाहर

Jason Roy

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) इस गर्मी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह संयुक्त T20I मैचों में सिर्फ 78 रन ही बना सके। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, रॉय (Jason Roy) के खराब फॉर्म के कारण उन्हें 20 सितंबर से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली सात मैचों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की T20I टीम में जगह मिल सकती है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि 32 वर्षीय के अक्टूबर-नवंबर की अवधि के दौरान ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के टी 20 विश्व कप टीम में शामिल होने की संभावना है। हालांकि अभी तक इस बात को लेकर कोई पुख्ता खबर सामने नहीं आई है।

पाकिस्तान के खिलाफ मोईन अली के हाथों में हो सकती है टीम की कमान

Moeen Ali

इंग्लैंड टीम के चयनकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो जैसे सभी प्रारूप वाले खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। नियमित कप्तान जोस बटलर इंग्लैंड के घरेलू 100 गेंदों के क्रिकेट टूर्नामेंट में चोटिल हो गए थे, जिस वजह से उन्हें इस दौरे से बाहर रखा गया है। द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑलराउंडर मोइन अली को पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की T20I टीम का कप्तान बनाया जाना लगभग तय है।

सालों बाद पाकिस्तान में खेलने जा रही है इंग्लिश टीम

Pakistan Cricket Team - Asia Cup 2022 IND vs PAK

जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान टीम 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जा रही है। टीम ने आखिरी बार साल 2005 में पाकिस्तान दौरा किया था। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2005 में तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। वे पाकिस्तान के साथ 2-0 (टेस्ट) और 3-2 (एकदिवसीय) जीतने के साथ दोनों द्विपक्षीय श्रृंखला हार गए।

Tagged:

Jason roy Pakistan Cricket Team PAK vs ENG 2022 england cricket board
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर