VIDEO: 6,6,6... अपने ही हमवतन खिलाड़ी पर टूट पड़े जेसन रॉय, लगा डाली छक्कों की हैट्रिक, धोनी के भी उड़ गए तोते

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Jason Roy ने मोईन अली के ओवर में लगाई छक्कों की हैट्रिक, तो धोनी के भी उड़ गए तोते, VIDEO हुआ वायरल

Jason Roy: आईपीएल के 33वें मुकाबले में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के आमने सामने है. इस मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर टीम शुरूआत में बुरी तरह  लड़खड़ा गए थे. लेकिन जेसन रॉय (Jason Roy) ने आते ही मोईन अली के ओवर में कुछ बड़े प्रहार किए. जिसका वीजियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Jason Roy ने लगाई छक्कों की हैट्रिक

Image

Jason Roy

कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) को इस मुकाबले को जीतने के लिए आक्रामक बल्लेबाजी करनी होगी. तभी चेंज करके हुए 325 रनों का पीछा किया जा सकता है अन्था ऐसा कर पाना तोड़ा मुश्किल हो सकता है. लेकिन जेसन रॉय (Jason Roy) आते ही बड़े शाट्स लगाने शुरू कर दिए वह जानते बिना आक्रामक बल्लेबाजी किए बिना इस मैच को नहीं जीता जा सकता है.वहीं इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के स्पिनर गेंदबाज मोईन अली में एक बाद एक तीन लगातार छक्के जड़ डाले.

कुछ इस तरह लगे बैक टू बैक छक्के 

7 ओवर की चौथी गेंद पर पहला जड़ा पहला SIX:  इसओवर की चौथी गेंद पर जेसन रॉय (Jason Roy) के बल्ले से पहला सिक्स देखने को मिला, मोईन अली ने उनके स्लॉट में गेंद डाली और राय ने स्विप करते हुए  स्क्वेयर लेग की दिशा में छक्का मारा है,

7 ओवर की पांचवी गेंद पर जड़ा दूसरा SIX: अगली गेंद पर दूसरा छक्का देखने को मिला. राय ने बड़ा प्रहार करते हुए मिड विकेट की दिशा में एक बड़ा छक्का मारते हुए गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज दिया.

7 ओवर की छठी गेंद पर जड़ा तीसरा SIX: राय का बल्ला इस ओवर में गरज रहा था. उन्होंने इस ओवर की छठी गेंद पर तीसरा छक्का झड़ा जो कि हैट्रिक छक्का था.रॉय ने रिवर्स स्विप खेला है मोईन ने मिडिल स्टंप में गेंद फेकी जिस पर रॉय ने थर्ड मैन पर की दिया में छक्का लगा दियाृ.

यहां देखें  वीडियो

यह भी पढ़े: VIDEO: अजिंक्य रहाणे के अंदर आई सूर्यकुमार की आत्मा, 360 डिग्री घूमकर जड़ा SIX, तो मुंह तांकते रह गए उमेश यादव

Jason roy CSK vs KKR IPL 2023