जेसन रॉय की तूफ़ानी पारी ने मिट्टी में मिला दिया बाबर आजम का शतक, सिर्फ 18.2 ओवर में चेज कर डाले 241 रन

Published - 08 Mar 2023, 06:47 PM

Jason Roy की तूफ़ानी पारी ने मिट्टी में मिला दिया Babar Azam का शतक, सिर्फ 18.2 ओवर में चेज कर डाले 2...

Jason Roy: पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। 8 मार्च को टूर्नामेंट का 25वां मुकाबला रावलपिंडी के मैदान पर खेला गया। जहां पेशावर जालमी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स का आमना-सामना हुआ। दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिला। जहां बाबर ने शतकीय पारी खेल सबको हैरान किया तो वहीं जेसन ने भी उनके इस शतक का जवाब शतक से दिया। उन्होंने सैंकड़ा ठोक क्वेटा के लिए इतिहास रच दिया। साथ ही टीम के लिए 8 विकेट से शतक जीत भी हासिल की।

Babar Azam की शतकीय पारी ने लूटी महफिल

babar azam: PSL 2023

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई पेशावर की टीम ने जोरदार बल्लेबाजी कर महफिलें लूटी। सैम अयूब और बाबर आजम की धमाकेदार साझेदारी ने पहले विकेट के लिए 162 रन जोड़े। ड्वेन प्रिटोरियस ने 34 गेंदों पर 74 के निजी स्कोर पर एउब को चलता किया। उनके बाद रोवमैन पॉवेल ने धुआंधार बल्लेबाजी कर 35 रनों की नाबाद पारी खेली।

इस बीच, बाबर ने 60 गेंदों पर शतक जमाया और 65 गेंदों पर 115 रनों की पारी खेली। आखिर में टॉम कैडमोर ने 7 रनों का योगदान दे टीम के स्कोर को 240 तक पहुंचाया। बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन के बाद टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 241 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: PSL में बाबर आजम ने की विराट की नकल, शतक जड़ने के बाद ‘कोहली स्टाइल’ में मनाया जश्न, वायरल हुआ VIDEO

Babar Azam की सैंकड़े पर हावी हुआ Jason Roy का सैंकड़ा

Jason Roy: PSL 2023

लक्ष्य भेदने के लिए मैदान पर उतरी क्वेटा टीम के धुरंधर भी विस्फोटक बल्लेबाजी करने से चुके नहीं। जेसन ने शतकीय पारी खेल सबको खासा प्रभावित किया। उनकी ये पारी बाबर आजम के शतक पर पूरी तरह से हावी हुई। मार्टिन ने केवल 8 गेंदों पर 21 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। उनके आउट होने के बाद सर दारोमदार जेसन और विल स्मिड ने संभाला और टीम के लिए संयुक्त रूप से 150 रन का स्कोर हासिल किया।

हालांकि, मुजीब रहमान ने स्मिड को 26 रन के निजी स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद हफ़िज़ ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने रॉय के साथ मिलकर 10 शेष रहते टीम के लिए एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसी बीच जेसन ने 44 गेंदों पर अपना सैंकड़ा पूरा किया। उन्होंने 63 गेंदों पर 145 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी के बूते ही क्वेटा टीम 8 विकेट से मैच अपने नाम कर सकी।

यह पढ़ें: 800 छक्के, 12000 रन… PSL में काइरन पोलार्ड ने मचाई तबाही, भस्म कर डाले दिग्गजों के कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड

Tagged:

babar azam Pakistan Super League 2023 psl 2023 Jason roy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.