T20 वर्ल्डकप के दौरान इंग्लैंड की टीम में हुई तूफ़ानी बल्लेबाज की एंट्री, 3 महीने पहले किया गया था टीम से बाहर

Published - 25 Oct 2022, 10:23 AM

Engalnd Cricket Team - Jason Roy

टी20 विश्व कप में इग्लैंड की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में जीत के साथ अपना आगाज किया। इसी बीच टी20 विश्व कप के स्कॉवड से बाहर हो चुके विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) की टीम में एक बार फिर से एंट्री हो गई है। बता दें कि इग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेले जाने वाली वनड़े सीरीज के लिए टीम का चयन किया है। विश्व कप 2022 के तुरंत बाद इग्लैंड़ टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनड़े मैचो की सीरीज खेलनी है। जिसमे टीम के धाकड़ बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) की एंट्री हो गई है।

Jason Roy ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज

Jason Roy dropped from England's T20 World Cup squad | Sports News,The Indian Express

इग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली 3 वनड़े सीरीज के लिए 16 सदस्यीय दल का ऐलान किया है। जिसमें जेसन रॉय (Jason Roy) का नाम चौकाने वाला है। उनका नाम सुनकर हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल पिछले कुछ समय से जेसन रॉय का प्रदर्शन घरेलू लीग हंड्रेड, टी20 बलास्ट, साउथ अफ्रीका सीरीज और भारत के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में बेहद खराब रहा है। जिसके चलते उन्हें टी 20 विश्व कप की टीम से बाहर होना पड़ा। लेकिन एक बार फिर से इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री से टीम को मजबूती मिली होगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम

Cricket Australia announces 26 member provisional squad for tour of England, but decision to tour still uncertain | Inside Sport India

ऑस्ट्रेलिया और इग्लैंड के बीच 3 मैचो की वनडे श्रृंख्ला नवंबर में टी20 विश्व कप के तुरंत बाद खेली जानी हैं। दोनो के बीच पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगां तो दूसरा मुकाबला 19 अक्टूबर को सिड़नी क्रिकट ग्राउंड में होगा। आखिरी और तीसरा मुकाबला 22 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए इग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय दल का ऐलान किया है।

इस प्रकार है इग्लैंड की टीम – (कप्तान) बटलर, बिलिंग्स, मोइन, सैम करन, डॉसन, जॉर्डन, मलान, राशिद, रॉय (Jason Roy), (विकेटकीपर) साल्ट, स्टोन, विंस, विली, वोक्स, ल्यूक वुड।

Tagged:

Jason roy England Cricket Team australia cricket team