PSL 2024: पाकिस्तान में क्रिकेट का मैदान बना जंग का अखाड़ा, जेसन रॉय ने इफ्तिखार अहमद को दे मारी लात, VIDEO वायरल

Published - 13 Mar 2024, 11:07 AM

PSL 2024: पाकिस्तान में क्रिकेट का मैदान बना जंग का अखाड़ा, Jason Roy ने इफ्तिखार अहमद को दे मारी लात...

Jason Roy: पाकिस्तान सुपर लीग में आए दिन कड़े मुकाबले देखनो को मिल रहे हैं. लीग का लगभग आधा से ज्यादा सफर खत्म हो गया है. 12 मार्च को मुल्तान सुल्तान बनाम क्वेटा ग्लेडियेटर्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ जेसन रॉय (Jason Roy) और पाकिस्तान के खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद एक दूसरे से भिड़ गए.

रॉय पीएसएल में क्वेटा की ओर से हिस्सा लेते हैं, जबकि इफ्तिखार मुल्तान की ओर से खेल रहे हैं. इस मैच में रॉय और इफ्तिखार अहमद के बीच ज़बरदस्त झड़प देखी गई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Jason Roy और इफ्तिखार अहमद के बीच गर्मा-गर्मी

12 मार्च के खेले गए मुकाबले में जेसन रॉय (Jason Roy)और इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed)आपस में भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जेसन रॉय (Jason Roy) को डेविड विली आउट कर देते हैं और वे पवेलियन की ओर जाने लगते हैं.

हालांकि अपने खराब शॉर्ट से रॉय खुद से निराश नज़र आते हैं और वे इस दौरान हवा में अपना पैर पटकते हैं, वहीं दूसरी ओर से विकेट का जश्न मनाने आ रहे इफ्तिखार को लगता है कि रॉय ने उनको देखकर पैर चलाया. इसके बाद इफ्तिखार उनसे कुछ बोलते हैं, जिसके बाद जेसन रॉय उनके उपर पुरी तरह भड़क जाते हैं.

बाद में दोनों के बीच तीखी बहस देखनो को मिलती है. इफ्तिखार भी इस दौरान उनसे झड़प करने का प्रयास करते हैं. हालांकि मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान रॉय के पास आकर मामले को शांत करने का प्रयास करते हैं. जिसके बाद जेसन रॉय (Jason Roy) आउट होकर पवेलियन लौट जाते हैं. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस की ओर से वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई यूज़र्स इसमें इफ्तिखार की गलती बता रहे हैं तो कई यूज़र्स जेसन रॉय को दोषी ठहरा रहे हैं.

यहां देखें वीडियो-

ऐसा था मैच का हाल

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुल्तान सुल्तान ने 4 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज़ नासिर शाह की 12 रनों की निराशजनक पारी के बाद मोहम्मद रिज़वान ने मोर्चा संभाला और 47 गेंद में 4 छक्के और 1 चौका की मदद से 69 रनों की पारी खेली थी.

उनके अलावा जॉनसन चार्ल्स ने भी ताबड़तोड़ 29 गेंद में 53 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 182.75 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 6 चौके और 3छक्के अपने नाम किया. इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी 8 गेंद में 20 रनों की पारी खेली.

वहीं 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वेटा ग्लेडियेटर्स 106 रनों पर ही सिमट गई. रिली रुसो की अगुवाई वाली क्वेटा को इस मैच मे 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. क्वेटा की ओर से सबसे ज्यादा रन औमेर यूसुफ ने बनाए. उन्होंने 37 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से टीम को मुकाबला गंवाना पड़ा गया.

ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन

क्वेटा ग्लेडीयेटर्स की ओर से हिस्सा ले रहे सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने (Jason Roy) अब तक पीएसएल 2024 में औसतन प्रदर्शन किया है. टीम की ओर उन्होंने अब तक दो अर्धशतक अपने नाम किया है. पेशावर ज़ालमी के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने 75 रनो की पारी खेली थी. इसके बाद कराची किंग्स के खिलाफ भी उनका बल्ला खूब बोला था.

उन्होंने 52 रनों की पारी खेली थी. हालांकि आखिरी 4 पारियों से जेसन का बल्ला शांत है. उन्होंने आखिरी 4 मैच में 3,18,16,और 15 रनों की पारी खेली थी. रॉय को खराब प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड की टी-20 टीम से दूर होना पड़ा. वे लगातार 7 पारियों से निराश प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2022 में खेला था. उनकी आखिरी 7 पारियां 8,4,0,27,8,20,और 17 रन है.

वहीं इफ्तिकार अहमद की बात करें तो उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है. वे ज्यादातर अपनी टीम की ओर से नाबाद रहते हुए पवेलियन लौटे हैं. पेशावर ज़ालमी के खिलाफ इफ्तिखार ने अब तक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 60 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके अलावा लाहौर कलंदर्स के खिलाफ भी इफ्तिखार अहमद 40 रनों की नाबाद पारी खेल चुके हैं. अब तक खेले गए 10 मैच की 9 पारियों में इफ्तिखार ने 205 रन बना चुके. खास बात ये है कि वे पांच पारियों में नाबाद पवेलियन लौटे हैं.

ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह ने दिखाई दरियादिली, बॉल बॉय के सिर पर मारी गेंद, फिर बुलाकर दिया ऑटोग्राफ़ और खास तोहफा, वीडियो देखें

ये भी पढ़ें: शुभमन या सूर्यकुमार नहीं, बल्कि ये भारतीय बल्लेबाज तोड़ सकता है विराट कोहली के 973 रन का रिकॉर्ड, IPL 2024 में होगा करिश्मा?

Tagged:

PSL 2024 Iftikhar Ahmed Jason roy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.