T20 World Cup 2024 से पहले बुरी खबर, ये खूंखार ऑल राउंडर हुआ बाहर, बोर्ड ने किया नई टीम का ऐलान
T20 World Cup 2024 से पहले बुरी खबर, ये खूंखार ऑल राउंडर हुआ बाहर, बोर्ड ने किया नई टीम का ऐलान

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का बिगुल बज चुका है. टूर्नामेंट के शुरू होने में 5 दिन से भी कम का समय बचा है. टीम इंडिया वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भर चुकी है. इस बीच टीम को बड़ा धक्का लगा है. फैंस को निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है कि एक स्टार खिलाड़ी अचानक टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो गया है.

T20 World Cup 2024: ये खिलाड़ी हुआ बाहर

  • टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी करने जा रही वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है.
  • हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर (Jason Holder) चोट के कारण आगामी टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं.
  • होल्डर इन दिनों Worcestershire की ओर से काउंट क्रिकेट खेल रहे थे. जहां वह चोटिल हो गए. जेसन अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए.
  • जिसकी वजह से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने जेसन होल्डर के रिप्लेसमेंट के तौर पर ओबेड मैककॉय को चुना है.

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

  • जेसन होल्डर (Jason Holder) के टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाहर होने पर CWI के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने बड़ी प्रतिक्रिया दी.
  • उन्होंने कहा कि जेसन हमारे सेट-अप में एक अनुभवी खिलाड़ी है। निस्संदेह उनकी कमी मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह महसूस की जाएगी.
  • हम जल्द ही पूरी तरह से फिट जेसन के दोबारा हमारे साथ होने की उम्मीद करते हैं.

जेसन होल्डर के बाहर होने पर हो सकता है बड़ा नुकसान

  • जेसन होल्डर (Jason Holder) के बाहर होने पर वेस्टइंडीज की टीम को उनकी भरपाई करना मुश्किल पड़ सकता है.
  • होल्डर बॉलिंग और बैटिंग में संतुलन प्रदान करते हैं. वह बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी है. उन्हें ICC टूर्नामेंट में प्रेशर हैंडल करने का बखूबी इल्म है.
  • होल्डर आसानी से अपना विकेट नहीं गवांते हैं. इसके अलावा उन्हें अंत में पॉवर हिटिंग भी करते हुए देखा गया है.
  • जबकि बल्लेबाजी के साथ साथ अपने कोटे के 4 ओवर पूरे कर 5वें गेंदबाज की भूमिका निभाते हैं. उनके बाहर होने से वेस्टइंडीज को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

T20 World Cup 2024 के लिए वेस्टइंडीज टीम का स्क्वाड : रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ (उप कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिम्रोन हेटमायर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेद मैककॉय, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो चरवाहा.

यह भी पढ़े:  IPL 2024 की बेस्ट प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, विराट कोहली और सुनील नरेन ओपनर, तो ये खिलाड़ी बना कप्तान

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...