ICC T20 World cup 2021: शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अब वेस्टइंडीज ने दिग्गज ऑलराउंडर को किया टीम में शामिल

author-image
Amit Choudhary
New Update
West Indies team-T20

डीफेन्डिंग चैंपियन वेस्ट-इंडीज ने टी-20 वर्ल्डकप 2021(T20 World cup 2021) में ट्रॉफी की सबसे प्रबल दावेदार बनकर टूर्नामेंट में शिरकत की थी. लेकिन उन्हें अपने पहले दोनों ही मुकाबलें में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ करारी हार का सामना पड़ा. वेस्ट-इंडीज को अपना अगला मुकाबला शुक्रवार 29 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना हैं. इससे पहले वेस्ट-इंडीज ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व कप्तान और धाकड़ आलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) को चोटिल ओबेड मैकॉय(Obed Mccoy) की जगह पर टीम में शामिल किया है.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Jason Holder

Jeson Holder

वेस्ट-इंडीज टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ आलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) अपनी शानदार तेज गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. आज कल उनका फॉर्म भी काफी अच्छा चल रहा है. यूएई में हुए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे लेग में सनराईजर्स हैदराबाद(SRH) के लिए होल्डर (Jason Holder) ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 7 मैचों में कुल 13 विकेट हासिल किये तो वही बल्लेबाजी में उन्हें कुछ ख़ास मौके नहीं मिले. अगर उनके टी-20 करियर की बात की जाए तो अब तक उन्होंने कुल 154 टी-20 मुकाबलें खेले हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने 137 विकेट अपने नाम किये हैं. बल्लेबाजी में उनके बल्ले से अब तक कुल 1361 रन निकले है. स्ट्राइक-रेट 127 का रहा है.

चोटिल ओबेड मैकॉय की जगह हुए टीम में शामिल

Jason Holder

जेसन होल्डर (Jason Holder) को वेस्ट-इंडीज की टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय (Obed Mccoy) की जगह पर टीम में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय पाँव की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. होल्डर (Jason Holder) पहले से ही रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ यूएई में थे. मैकॉय को चोटिल होने के बाद अब उन्हें (Jason Holder) 15 सदस्यों की टीम में शामिल कर लिया गया है. इसकी पुष्ठि आईसीसी ने की हैं.

काफी खराब रहा है अभी तक प्रदर्शन

West Indies team Players- World Cup 2021-Football culture

डीफेन्डिंग चैंपियन वेस्ट-इंडीज का प्रदर्शन इस साल अभी तक काफी खराब रहा है. टीम ने अभी तक खेले गए अपने दोनों मुकाबले बुरी तरीके से गवाएं हैं. अपने पहले मुकाबलें में वेस्ट-इंडीज की पूरी टीम इंग्लैंड केसामने केवल 55 रनों पर ढेर हो गयी थी. तो वही दूसरे मुकाबलें में उन्हें साउथ अफ्रीका के हाथों 8 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले उन्हें अपने दोनों अभ्यास मुकाबलों में भी हार मिली थी.

Jason Holder SRH IPL 2021 T20 World Cup 2021 Obed Mccoy