दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराईजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आगे घुटने टेकते हुए नजर आए। उनकी कमाल की गेंदबाजी ने हैदराबाद टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी। बोल्ट ने दूसरी पारी के पहले ही में अभिषेक शर्मा को क्लीन बोल्ड कर शून्य के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को भी उसी ओवर की पांचवी गेंद पर कैच आउट किया। इसी बेहतरीन कैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे कैरेबियाई टीम के लंबे कद के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर (Jason Holder) ने लपका था। इस कैच को देख कर खुद बोल्ट भी सकते में रह गए थे। इसका अंदाजा आप भी इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
Jason Holder ने लपका Rahul Tripathi का लाजवाब कैच
दरअसल, दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टीम पहले ही ओवर में बिखर गई। ट्रेंट बोल्ट की आंधी में सबसे पहले अभिषेक शर्मा शिकार बने। इसके बाद उसी ओवर की पांचवी गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को अपना विकेट भी गवाया। राहुल स्लिप में खड़े राजस्थान रॉयल्स के हरफनमौला खिलाड़ी सेजन होल्डर के हाथो में कैच थमा बैठे।
होल्डर (Jason Holder) का यह कैच इतना अद्वभुत था कि उनके बराबर में विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर कप्तान संजू सैमसन भी इस कैच को देख कर चौक उठे। इसके बाद बोल्ट और सैमसन दौड़ते हुए होल्डर को शाबाशी देने पहुंचे। वहीं मैदान में बैठे दर्शक भी उनके इस जबरदस्त कैच की तारीफ करते हुए भी कैमरे में कैद हुए।
#IPL2023
— The Field (@thefield_in) April 2, 2023
THAT catch from Jason Holder though 😳
📹 IPLpic.twitter.com/kZDejjlmKQ
हैदराबाद की खराब शुरूआत
आईपीएल सीजन 16 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की खराब शुरूआत रही। इस सीजन के पहले ही मुकाबले में हैदराबद की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस टीम में एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाजो की भरमार थी। लेकिन, हैरी ब्रुक और ग्लैन फ्लिप जैसे धाकड़ बल्लेबाजो ने अपनी खराब बल्लेबाजी से टीम मैनेजमेंट को निराश किया। हैरी ने 13 और फ्लिप ने 7 रनों की मामूली पारी खेली।