हार्दिक पांड्या के साथ कंफर्म हुआ जैस्मीन वालिया का रिश्ता!, MI की जीत के बाद VIDEO आया सामने
Published - 01 Apr 2025, 05:27 AM

Hardik Pandya: आईपीएल 2025 में आखिरकार मुंबई इंडियंस को अपनी तीसरे मैच में जीत मिली। ये मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम इसी जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में छटवें स्थान पर पहुंच गई। लेकिन इस मैच के बाद खिलाड़ी और उनकी रुमर्ड गर्लफ्रैंड जैस्मीन वालिया का रिश्ता सबूत के साथ जगजाहिर हो गया। मुंबई की शानदार जीत के बाद एक ऐसा वीडियो सामने आया, जोकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की नई लव स्टोरी को कन्फर्म कर गया। वीडियो वायरल होने के बाद खिलाड़ी के फैंस के अलग-अलग रिएक्शन भी सामने आए हैं।
कन्फर्म हुआ हार्दिक-जैस्मीन का रिश्ता!
मुंबई इंडियंस का तीसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ वानखेड़े स्टेडियम में हुआ। जहां पर एमआई ने सीजन की पहली जीत हासिल की। फैंस स्टैंड्स में काफी खुश नजर आए, तो एक खास फैन भी हार्दिक (Hardik Pandya) और उनकी टीम को चीयर करने पहुंची। ये फैन थी हार्दिक की रुमर्ड गर्लफ्रैंड जैस्मीन वालिया। जैसमीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.जिसमें वो मुंबई इंडियंस की बस में चढ़ते दिख रही है। उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस हार्दिक और जैस्मीन (Jasmin Walia) के रिलेशनशिप को कन्फर्म मान रहे हैं। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आईपीएल फ्रेंचाइजी होटल से स्टेडियम या एयरपोर्ट तक खिलाड़ियों को ले जाने के लिए बस की व्यवस्था करती है और साथ ही एक अलग बस में उनके परिवार को भी ले जाने का इंतजाम करती है। अब मुंबई इंडियंस की केकेआर पर मिली जीत के जैसमीन का वीडियो वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि खिलाड़ियों के परिवार को ले जाने के लिए जिस बस की व्यवस्था की गई, उसी बस में हार्दिक (Hardik Pandya) की रुमर्ड गर्लफ्रैंड जैस्मीन भी बैठते दिखती हैं। उनसे पहले बस में दीपक चाहर की पत्नी बैठती हैं। फिर मुंबई इंडियंस के तमाम खिलाड़ियों के परिवार भी सफर के आते हैं।
मैच में मुंबई को मिली 8 विकेट से जीत
आईपीएल 2025 का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला किया। केकेआर की पूरी टीम ही 16.2 ओवर में 116 रनों पर ढेर हो गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन 20 साल के अंगक्रिश रघुवंशी (26 रन) ने बनाए। जिन्हें कप्तान हार्दिक (Hardik Pandya) ने अपना शिकार बनाया। फिर मुंबई लक्ष्य का पीछा करने उतरी और विकेटकीपर बल्लेबाज रियान रिकेल्टन की 62 रनों की पारी के चलते 12.5 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। मुंबई को 43 गेंदे बाकी रहते ही 8 विकेट से सीजन से पहली जीत मिली।
देखें वीडियो-
ये भी पढ़ें- मुंबई से हार के बाद IPl 2025 Points Table में धड़ाम से गिरी KKR, CSK-SRH को तगड़ा झटका
Tagged:
IPL 2025 MI vs KKR Jasmin Walia hardik pandya