सचिन तेंदुलकर से महान खिलाड़ी हैं जैक कैलिस, ये आंकड़ें हैं इस बात के गवाह

author-image
Rahil Sayed
New Update
jaques kallis

दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस (Jaques Kallis) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब नाम कमाया है. वह अपने समय के सबसे सफलतम ऑलराउंडर थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए कई अहम पारियां खेली हैं. साथ ही गेंदबाज़ी में भी जैक कैलिस ने खूब कमाल किया है.

इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट समेत आईपीएल में भी अपनी टीम के लिए बल्ले से और गेंद से अहम योगदान दिया है. जैक कैलिस (Jaques Kallis) की गिनती विश्व के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर रिकी पोंटिंग, हर्षल गिब्स, ब्रायन लारा आदि में होती है. तो आइये एक बार नज़र डालते हैं कि किन कारणों की वजह से माना जाता है जैक कैलिस को महान खिलाड़ी.

1) शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन

jaques kallis

जैक कैलिस (Jaques Kallis) ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में बल्ले के साथ-साथ अपनी गेंदबाज़ी से भी सबको काफी प्रभावित किया है. अगर जैक कैलिस के टेस्ट करियर की बात करें, तो इन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 166 मुकाबले खेले हैं जिसमें इन्होंने 55.4 की औसत से कुल 13289 रन बनाए हैं, साथ ही 58 अर्धशतक और 45 शतक भी इन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में जड़े हैं. इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर टेस्ट क्रिकेट में 224 है.

सिर्फ इनकी बल्लेबाज़ी ही इनको इतना महान खिलाड़ी नहीं बनाती. कैलिस (Jaques Kallis) एक ज़बरदस्त बल्लेबाज़ के साथ-साथ एक घातक गेंदबाज़ भी हैं. इन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में 2.82 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए कुल 292 विकेट चटकाए हैं. जोकि अपने आप ही एक बहुत बड़ी बात है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 6/54 है. इन्होंने अपने बल्लेबाज़ी की क्षमता के साथ-साथ अपनी गेंदबाज़ी से भी खूब नाम कमाया है.

2) जैक कैलिस के नाम दर्ज हैं शानदार रिकॉर्ड

Jaques Kallis

अपने पूरे क्रिकेट करियर में जैक कैलिस (Jaques Kallis) ने खूब रिकॉर्ड बनाए हैं. ये एक ऐसे हरफनमौला खिलाड़ी है जिन्होंने बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाए हैं. जैक कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में 10 अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ 1000 रन जोड़े हैं. ऐसा करने वाले कैलिस एकलौते खिलाड़ी हैं. इसके अलावा जैक कैलिस चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 01 से अधिकतर बार सेंचरी जड़ी है ओर साथ ही एक पारी में 5 विकेट भी चटकाए हैं.

जैक कैलिस के नाम एक और शानदार रिकॉर्ड ये है कि 2003-04 के सत्र में कैलिस ने 5 टेस्ट मैचों में लगातार 5 शतक जड़े थे. इनसे पहले ये कारनामा एक बार महान बल्लेबाज़ डॉन ब्रैडमैन ने किया है. जैक के नाम के आगे एक और शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं. आपको बता दें कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट ने महज़ 24 गेंदों में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 2005 में हाफ सेंचुरी बना डाली थी.

3) चौथे नंबर के गज़ब के खिलाड़ी थे कैलिस

Jaques Kallis

साउथ अफ्रीका के लिए चौथे नंबर काफी लंबे समय तक जैक कैलिस (Jaques Kallis) ने बल्लेबाज़ी की है. इसमें कोई दोहराय नहीं कि जैक चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए काफी सफल भी रहे हैं और इसी के साथ उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए खूब रन बटोरे हैं और साथ ही टीम को मुश्किल परिस्थितियों से भी कई बार बचाया है.

इस बात को साफ़ तौर पर 2010 में भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में देखा गया था. जब दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ जल्दी ऑउट हो गए थे और काफी मुश्किल परिस्थियां बन गई थीं. लेकिन जैक कैलिस और अफ्रीका के एक और शानदार बल्लेबाज़ हाशिम आमला ने मिलकर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला और तीसरी विकेट के लिए 340 रनों की शानदार पार्टनरशिप की और रिकॉर्ड बना दिया. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर मैच का पूरा रुख बदल दिया था.

4) दक्षिण अफ्रीका को हमेशा मुश्किल से निकाला

Jaques Kallis

दक्षिण अफ्रीका को जब-जब जैक कैलिस (Jaques Kallis) की ज़रुरत पड़ी है तब-तब कैलिस टीम के लिए खरे उतरे हैं. इन्होंने तीनों प्रारूपों में टीम को खेल में हमेशा आगे रखने की कोशिश की है.

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा बार मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीतने का रिकॉर्ड जैक कैलिस के नाम हैं. कैलिस ने 23 बार मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीता है. ये कारनामा कोई और खिलाड़ी आज तक नहीं कर पाया है.

इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ मुरलीधरन के बाद दक्षिण अफ्रीका के इस ज़बरदस्त ऑलराउंडर ने सबसे ज़्यादा बार मैन ऑफ़ द सीरीज़ का अवॉर्ड जीता है. कैलिस ने 9 बार मैन ऑफ़ द सीरीज़ का अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. इसके अलावा एकदिवसीय क्रिकेट में भी जैक कैलिस ने 32 बार मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताबव जीता है. जोकि किसी भी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के द्वारा सबसे ज़्यादा है.

sachin tendulkar south africa cricket team