केरल को 7 विकेट से रौंदकर जम्मू कश्मीर ने रचा इतिहास, पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह∼
Jammu and Kashmir: बीसीसीआई के वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्राफी में कल यानि 26 नवम्बर को अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड में टूर्नामेंट का प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में जम्मू और कश्मीर की टीमें आमने सामने थी. मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जम्मू और कश्मीर की टीम ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए केरल की टीम को 7 विकेट की करारी शिकस्त देकर इतिहास रच दिया है. 174 रन का पीछा करते हुए जम्मू ने मुकाबला 3 विकेट खोकर हासिल कर दिया है. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) की टीम के लिए शनिवार का दिन एक यादगार दिन बन गया.
शानदार गेंदबाज़ी से जीत लिया मैच
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) की टीम ने आज टॉस जीत कर केरल को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए न्योता दिया. केरल की शुरुआत काफी खराब रही टीम के सलामी बल्लेबाज़ पूनम राहुल 36 गेंदों में 8 रन बनाकर चलते बने. उनके बाद वत्सल गोविन्द और सचिन बेबी दोनों ही खिलाड़ी सिर्फ 3-3 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. केरल के लिए आज के मैच के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे अकीब नबी. मध्यमगति के गेंदबाज अकीब नबी ने अहम मुकाबले में मैच विनिंग परफॉर्मेस कर दिखाया. 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटकने वाले इस गेंदबाज ने पूनम राहुल को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई थी.
सिजोमोन और वैसाख को उन्होंने क्लीन बोल्ड कर टीम को नबी ने अहम सफलता दिलाई. उनके अलावा युधवीर सिंह ने 7.4 ओवर में सिर्फ 16 देकर 2 विकेट अपने नाम किये. इसके अलावा यूसुफ़, मुश्ताक, साहिल और विव्रांत शर्मा ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया. केरल के छह खिलाड़ी दहाई के अंक तक भी नहीं पहुँच पाए और पूरी टीम 174 पर आलआउट हो गयी.
Jammu and Kashmir ने की पारी की शतकीय शुरुआत
केरल के 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू कश्मीर ने बेहतरीन शुरुआत की. टीम के सलामी बल्लेबाज़ शुभम और इकबाल ने टीम को शतकीय साझेदारी के साथ बेहद ही मजबूत शुरुआत देते हुए जीत की नीवं रखी. इकबाल 96 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए जबकि शुभम ने 61 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के जमाते हुए 76 रन की पारी खेली.
इसके बाद दो विकेट जल्द गिरने के बाद नज़ीर मलिक और फाजिल रशीद ने पारी को सँभालते हुए तेज़ी से रन बनाने के बजाये विकेट पर खड़े होकर टीम (Jammu and Kashmir) को जीत दिलवाई. जम्मू ने 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. केरल की गेंदबाज़ी की बात करे तो सिर्फ सिजोमोन एकमात्र गेंदबाज़ थे जो विकेट अपने नाम कर सके. उन्होंने 10 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये.