जेम्स पेटिन्सन ने सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी को नहीं बल्कि इस स्टार भारतीय खिलाड़ी को बताया विश्व xi का सबसे बड़ा खिलाड़ी

Published - 18 Jul 2017, 11:50 AM

खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पेटिन्सन द्वारा ईएसपीएन क्रिकइन्फों को दिए गये इंटरव्यू मेंं कई सारे खुलासे किए और सभी का जवाब बड़ी बेबाकी से दिया । आपको बता दें जेम्स पेटिसन रॉइट ऑर्म तेज बॉलर हैं जिन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में कई यादगार गेंदबाजी की। इसके अलावा अाईपीएल में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था हांलाकि चोटिल की वजह से वह बाहर हो गयी।

पेटिन्सन ने कुल 17 टेस्ट मैच खेले हैं इसके अलावा उन्होंने 15 एकदिवसीय मैच भी खेला है। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच न्यूजीलैण्ड के खिलाफ अपने घरेलू मैदान ब्रिसबेन में साल 2011 में खेला था और पहले ही टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करके 27 रन देकर 5 विकेट लिए।खुलासा: बुमराह ने खुद किया कबूल, आईपीएल 10 में इस दिग्गज खिलाड़ी को आउट करने के बाद किया था अभद्र भाषा का प्रयोग

इंटरव्यू में किए कई बड़े खुलासे

दिग्गज गेंदबाज जेम्स पेटिन्सन ने इंटरव्यू में गेंदबाजों के बारे में बताते हुए कहा कि वह विश्व के तीन गेंदबाजों के बहुत बड़े प्रशंसक है और उनको हमेशा से फॉलेो करते आ रहे है, जिनमें उन्होंने सबसे पहला नाम डेल स्टेन का लिया। आपको बता दें, डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज हैं जो अपनी घातक गेंदबाजी और यॉर्कर बॉंलिगं के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा उन्होने अपने दो और पंसदीदा बॉलर के बारे में बताया, जिनमें ग्लेन मैक्ग्रा और दिग्गज खिलाड़ी ब्रेट ली हैं।ऑस्ट्रेलिया ए टीम की जगह पर अफगानिस्तान की ए टीम लेगी त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा

कोहली के बारे में कहीं यह बात

जब जेम्स पेटिन्सन से साक्षात्कार में यह पूछा गया कि अगर एक विश्व इलेवन टीम की रैंकिग के लिए कहा जाए, तो उनका सबसे पंसदीदा खिलाड़ी कोैन होगा जो विश्व इलेवन में सबसे परफेक्ट बैठेगा। इसके जवाब में बिना कुछ सोचे विराट का नाम लिया और बताया कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज और वर्तमान कप्तान विराट कोहली ही विश्व इलेवन में होगें।

वेैसे यह जवाब फेैसों को बहुत अधिक अाश्चर्यचकित नहीं करता है, क्योंकि विराट कोहली के बारे में और उनकी प्रतिभा को उनके प्रशंसक को बखुबी पता रहता है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को तीनों फॉर्मेटों में क्रिकेट की बादशाह कहा जाता है जिनकी बादशाहत क्रिकेट के हर क्षेत्र में कायम है। इसके अलावा जेम्स पेटिसन ने विराट कोहली को वर्तमान पीढी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की संज्ञा दी। विराट कोहली को उनकी पिछली नाकामयाबियाँ गिनाना इस कमेंटेटर को पड़ा महँगा, विराट ने कह दी ये बड़ी बात

Tagged:

Virat Kohli team india bcci icc