ICC T20 World cup 2021 के 36वे मुकाबलें (NZ vs SCO) में स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली 52 रनों की एक बड़ी जीत के बाद जेम्स नीशाम (James Neesham) को उनके शानदार आलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच (Player Of The Match) के खिताब से नवाजा गया। नीशम ने पहले बल्लेबाजी में 35 रनों की शानदार पारी खेलकर मुश्किल में फंसी न्यूजीलैंड को 163 रनों के एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया और गेंदबाजी में आकर टीम के लिए पहला विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड को एक बड़े जीत की तरफ अग्रसर किया।
नीशम के ऑलराउंड प्रदर्शन के बूते जीता न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिहाज से अपने हरेक मैच जीतना जरुरी है। ऐसे में नामीबिया के खिलाफ खेले गए इस अहम् मुकाबलें में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के उपरी क्रम के सभी बल्लेबाजों को एक अच्छा स्टार्ट तो जरूर्ण मिला लेकिन वो अपने इस स्टार्ट को एक बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए।
14वें ओवर के बाद 4 विकेट गवाकर खेल रही न्यूजीलैंड मुश्किल स्थिति में फसती जा रही थी। लेकिन उसके बाद जेम्स नीशाम (James Neesham) ने ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 36 गेंदों पर 73 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी करके टीम का स्कोर 163 रनों के एक बड़े टोटल तक पहुंचा दिया। नीशम ने 35 रन बनाए तो वही फिलिप्स ने 39 रनों की पारी खेली।
जवाब में नामीबिया के बल्लेबाजों ने भी अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए बार्ड (Stephan Baard)और वैन लिंगें (Michael Van Lingen) ने मिलकर 47 रन जोड़े। लेकिन फिर नीशाम (James Neesham) ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी अपना दम दिखाते हुए वैन लिंगें को आउट करके न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई।
पहला विकेट गिरने के बाद नामीबिया के तरफ से केवल विकेट कीपर बल्लेबाज जेन ग्रीन ही थोडा मुकाबला करते नजर आये। जिसके कारण नामीबिया की पूरी टीम 111 रनों तक ही पहुँच पायी और मैच को 52 रनों के बड़े अंतर से गवां बैठी।
जब भी जरूरत पड़ेगी मैं बोलिंग करने के लिए तैयार हूं: James Neesham
इस बेहद ही अहम् मुकाबलें में टीम के लिए एक अहम् योगदान देने के बाद निशम (James Neesham) काफी खुश नजर आये। उनको उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच (Player of The Match) चुना गया। पुरस्कार लेते समय उन्होंने अपने और टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा,
हमें इस मैच में वही करना था जो हम करते आए हैं। पहले हमने एक बढ़िया स्कोर बनाना चाहते थे। हम चाहते थे कि ज्यादा से ज्यादा स्कोर बनाया जाए। हमें पता था कि इस पिच पर 150 का स्कोर काफी बढ़िया है। मेरी बोलिंग की जरूरत नहीं पड़ी है लेकिन जब भी जरूरत पड़ेगी मैं बोलिंग करने के लिए तैयार हूं।