Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. जब बैटिंग करने आते हैं तो उनका खौफ सामने वाली टीम के गेंदबाजों की आखों में साफ तौर से देखा जा सकता है. हिटमैन एक बार पिच पर सेट हो जाए तो वह बड़ी पारी खेले बिना नहीं रह पाते हैं. उन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर एकदिवसीय क्रिकेट में तहलका मचा दिया था. वहीं अब उनका यह रिकार्ड 21 साल के इंग्लिश बल्लेबाज ने तोड़ दिया है.
वनडे में इस बल्लेबाज ने मचाई तबाही
रॉयल्स वनडे कप 2023 में ग्लूस्टरशायर के 21 साल के युवा बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी (James Bracey) का आक्रामक अंदाज देखने तो मिला. जेम्स ने इस मैच में समरसेट के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया. उन्होंने इस मैच में नाबाद रहते हुए 151 गेंदों में 224 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
उनकी पारी में 30 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. उन्होंने 150 तो सिर्फ छक्कों से ठोक डाले. उन्होंने इस दोहरे शतक के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का को पीछे छोड़ दिया. जिन्होंने 208 रन की पारी खेली थी.
Rohit Sharma के दोहरे शतक का तोड़ दिया रिकॉर्ड
जेम्स ब्रेसी (James Bracey) दोहरे शतक के बाद सुर्खिुयों में बने हुए हैं. उन्होंने इस पारी के बाद कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. ये उनके किरयर की दूसरी सर्वाधिक रनों की पारी है. इससे पहले उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 177 रन की पारी खेली.
इसके अलावा जेम्स रॉयल्स वनडे कप (Royal London One-Day Cup) में डबल सेंचुरी जडने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलाना उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित ने 2017 में लंका से खिलाफ बनडे में 208 रन की पारी खेली. हालांकि उनका यह दोहरा शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में आया था. जबकि जेम्स ब्रेसी घरेलू टूर्नामेंट में दोहरा शतक बनाया है.
ग्लूस्टरशायर ने समरसेट 198 रनों से हराया
इंग्लैंड में इन दिनों रॉयल्स वनडे कप (Royal London One-Day Cup 2023) खेला जा रहा है. जिसमें एक बाद एक बड़ी पारियां देखने को मिल रही है. ग्रुप बी में समरसेट और ग्लूस्टरशायर (Somerset vs Gloucestershire) के बीच मैच खेला गया.
इस मुकाबले में ग्लूस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 454 रन बनाए. हीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए समरसेट की टीम पूरे 40 ओवर भी नहीं खेल सकी और 256 रनों पर ऑल आउट हो गई. जिसके बाद ग्लूस्टरशायर ने 198 रनों के बड़े अंतर से यह मैच जीत लिया.
There it is!
— Metro Bank One Day Cup (@onedaycup) August 13, 2023
The second double century of the #MBODC23 goes to James Bracey 💥 pic.twitter.com/EGt96Pfjfq
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला दूसरा खतरनाक सुरेश रैना, मिनटों में खत्म कर देता है खेल, हार्दिक जैसा ऑलराउंडर भी है इसके आगे फेल