मैनचेस्टर में खेलेंगे जेम्स एंडरसन, टीम में मौका मिलने से मचा हड़कंप
Published - 16 Jul 2025, 10:42 AM | Updated - 16 Jul 2025, 10:47 AM

Table of Contents
James Anderson: भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में इंग्लैंड दौरे पर है, जहां पर लॉर्ड्स के मैदान पर 22 रनों से हार के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है, अब टीम इंडिया को अपना अगला टेस्ट मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेलना है। ये मैच सीरीज बचाने के लिए बेहद अहम है। अगर टीम इंडिया को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज जीतनी है, तो कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को हर हालात में ये मैच जीतना होगा।
लेकिन, मैनचेस्टर टेस्ट शुरू होने से पहले ही एक और बड़ी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के धाकड़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को रातों-रात वाइल्ड कार्ड के जरिए मैनचेस्टर में खेलने के लिए शामिल कर लिया गया है। 42 साल के दिग्गज खिलाड़ी को इंग्लिश टीम के चुनिंदा धाकड़ गेंदबाजों में गिना जाता है। अब वो मैनचेस्टर में खेलने नजर आएंगे।
मैनचेस्टर में खेलते नजर आएंगे James Anderson

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच में अब इंग्लिश टीम के पूर्व गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, वो मैनचेस्टर में खेलते नजर आने वाले हैं। लेकिन वो इंग्लैंड टीम में भारत के खिलाफ नहीं, बल्कि द हंड्रेड लीग की मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए खेलते दिखाई देंगे। जिसका ऐलान लॉर्ड्स टेस्ट के बाद किया गया है। गेंदबाज को टीम ने वाइल्ड कार्ड पिक के जरिए चुना है।
बताते चलें कि ये सहूलियत हर टीम के पास होती है, वो अपनी टीम को मजबूत करने के लिए वाइल्डकार्ड ड्राफ्ट में दो मेंस और दो विमेंस खिलाड़ियों को चुन सकता है। इंग्लैंड टीम के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को द हंड्रेड इवेंट की मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने वाइल्डकार्ड ड्राफ्ट के जरिए अपनी टीम में चुना है। 42 साल के खिलाड़ी जेम्स एंडरसन अगर टूर्नामेंट में मैदान में उतरते हैं, तो वो द हंड्रेड में पार्टिसिपेट करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे।
IPL नहीं खेले James Anderson, लेकिन LSG का बने हिस्सा
पिछले साल ही जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ली है। जिसके बाद वो लीग्स में खेलने पर फोकस कर रहे हैं। इंग्लिश गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग में एक भी मैच नहीं खेला है। लेकिन अब 5 अगस्त से होने वाली द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का हिस्सा बनकर वो लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रैंचाइजी का भी हिस्सा बन गए हैं।
दरअसल, द हंड्रेड की टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 49 प्रतिशत शेयर संजीव गोयनका की RPSG Group ने खरीद रखे हैं। संजीव गोयनका लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक हैं। इस तरह से मैनचेस्टर ओरिजिनल्स अब लखनऊ सुपर जायंट्स के सिस्टर फ्रैंचाइजी है, जहां पर अब जेम्स एंडरसन खेलते दिखाई देंगे।
वैसे बता दें, गेंदबाज ने आईपीएल ऑक्शन में नाम भेजा था, लेकिन खिलाड़ी किसी फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा। उन्होंने हंड्रेड में भी अपना नाम भेजा था, लेकिन उस समय किसी फ्रैंचाइजी ने उन्हें नहीं खरीदा, लेकिन अब वो वाइल्ड कार्ड के जरिए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का हिस्सा हैं।
कैसा रहा है James Anderson का करियर
फॉर्मेट | मैच | विकेट |
टेस्ट | 188 | 704 |
वनडे | 194 | 269 |
टी-20 | 19 | 18 |
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स स्क्वाड-
जोस बटलर, नूर अहमद, फिल साल्ट, जेम्स एंडरसन, रचिन रवींद्र, लुईस ग्रेगरी, बेन मैककिनी, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज गार्टन, मैटी हर्स्ट, जोश टंग, स्कॉट करी, टॉम हार्टले, सन्नी बेकर, टॉम एस्पिनवाल
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर