42 की उम्र में जेम्स एंडरसन रचेंगे इतिहास, LSG की फ्रेंचाइजी में हुए शामिल
Published - 15 Jul 2025, 04:22 PM | Updated - 15 Jul 2025, 04:27 PM

Table of Contents
James Anderson: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज रहे जेम्स एंडरसन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। संजीव गोयनका की फ्रेंचाइजी ने अंग्रेजी गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को वाइल्ड कार्ड एंट्री दे दी है। जिसके बाद वो अब एलएसजी के लिए खेलते दिखाई देंगे। खास बात ये है कि 42 साल के खिलाड़ी के पास इतिहास रचने का मौका है। क्या है पूरी बात जानिए...?
James Anderson हुए LSG में शामिल!

इंग्लैंड टीम के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। अब 42 साल के गेंदबाज को द हंड्रेड में शामिल कर लिया गया है। मंगलवार मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने उन्हें वाइल्डकार्ड ड्राफ्ट के जरिए अपनी टीम में चुन लिया है। जिसके साथ ही उनके पास इतिहास रचने का मौका है।
द हंड्रेड में अगर जेम्स एंडरसन मैदान में उतरते हैं, तो वो द हंड्रेड में पार्टिसिपेट करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे। बताते चलें, वाइल्ड कार्ड पिक से जेम्स एंडरसन को चुना गया है। ये हर टीम को मजबूत करने के लिए विटैलिटी वाइल्डकार्ड ड्राफ्ट में दो मेंस और दो विमेंस खिलाड़ियों का चुनने की सहूलियत मिलती है।
बता दें, द हंड्रेड की शुरुआत 5 अगस्त से होने वाली है। 100 गेंदों वाले इस टूर्नामेंट के को फाइनल मैच 5 अगस्त को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को पिछले कुछ समय में काफी लोकप्रियता मिली है। इस इवेंट की टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 49 प्रतिशत शेयर संजीव गोयनका की RPSG Group ने इसी साल खरीदे हैं, जोकि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के भी मालिक हैं। इस तरह से मैनचेस्टर ओरिजिनल्स अब लखनऊ सुपर जायंट्स के सिस्टर फ्रैंचाइजी है।
पिछले साल James Anderson ने ली रिटायरमेंट
इंग्लिश टीम के धाकड़ गेंदबाज ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ली थी। जिसके बाद से वो क्रिकेट लीग्स में विकल्प तलाश रहे थे। उन्होंने आईपीएल ऑक्शन में भी अपना नाम भेजा था। लेकिन खिलाड़ी को ड्रॉफ्ट में जगह नहीं मिली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंडरसन (James Anderson) ने द हंड्रेड में भी अपना नाम भेजा था। लेकिन तब उन्हें नहीं चुना गया था। लेकिन अब मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने उन्हें वाइल्ड कार्ड के जरिए अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
खिलाड़ी के करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 19 टी20 मैच खेले हैं, जहां पर खिलाड़ी ने 18 विकेट लिए हैं। इसी के साथ ही उन्होंने 188 टेस्ट मैचों में 704 विकेट और 194 वनडे में 269 विकेट लिए हैं। खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है। बताते चलें, जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के सर्वकालिक अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में संन्यास ले लिया।
फॉर्मेट | मैच | विकेट |
टेस्ट | 188 | 704 |
वनडे | 194 | 269 |
टी-20 | 19 | 18 |
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स स्क्वाड-
जोस बटलर, नूर अहमद, फिल साल्ट, जेम्स एंडरसन, रचिन रवींद्र, लुईस ग्रेगरी, बेन मैककिनी, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज गार्टन, मैटी हर्स्ट, जोश टंग, स्कॉट करी, टॉम हार्टले, सन्नी बेकर, टॉम एस्पिनवाल
Sir James Anderson joins Manchester Originals 🚨🗞️
— The Hundred (@thehundred) July 15, 2025
Stay tuned to find out the other Vitality Wildcard picks for #TheHundred 2025! 🔎
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर