जेम्स एंडरसन ने अचानक इंग्लैंड को दिया झटका, संन्यास लेने का कर दिया ऐलान, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच

Published - 11 May 2024, 06:55 AM

james-anderson-will-announce-his-retirement-after-the-sri-lanka-test-series

जेम्स एंडसन (James Anderson) ने साल 2003 में इंग्लैंड के लिए पहला टेस्ट मैच खेला था. डेब्यू टेस्ट में ही जिम्बाव्बे के खिलाफ 5 विकेट चटका दिए थे. उसके बाद एंडसन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में उनके नाम ढेरो रिकॉर्ड दर्ज हैं. सचिन के बाद सबसे ज्यादा 187 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 700 विकेटों का माइलस्टोन अपने नाम दर्ज किया है कोई भी तेज गेंदबाज उनके इर्द-गिर्द भी नहीं है.

सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं

  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बाद की जाती है तो श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुर्लीधरन का नाम आता है 133 मैचों में 800 विकेट चटकाई है. जबकि 708 विकेट लेकर शेन वॉर्न दूसरे पायदान पर है. हाल ही में 700 विकेट पूरे करने वाले जेम्स एंडसन (James Anderson) तीसरे स्थान पर है. जल्द ही 9 विकेट लेकर दूसरे पायदान पर आना चाहेंगे.

यह भी पढ़े: “मालिक को शर्म आनी…”, केएल राहुल की सरेआम बेइज्जती नहीं देख पाए मोहम्मद शमी, संजीव गोयनका को सुनाई खरी-खोटी

Tagged:

England Cricket Team James Anderson James Anderson Retirement
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर