जेम्स एंडरसन ने अचानक इंग्लैंड को दिया झटका, संन्यास लेने का कर दिया ऐलान, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच
Published - 11 May 2024, 06:55 AM

James Anderson: सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडसन (James Anderson) ने 42 साल की उम्र में संन्यास लेने का मन बना लिया है. एंडसन की क्रिकेट की दुनिया में साल 2003 में एंट्री हुई थी और साल 2024 में यानी 21 साल के लंबे अरसे के बाद उनके क्रिकेट पर ब्रेक लगने वाला है. हाल ही में उन्होंने कुलदीप यादव के रूप में टेस्ट क्रिकेट में 700वां विकेट हासिल किया था. ब्रिटेन मीडिया के मुताबिक इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
इस सीरीज में James Anderson लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2025-26 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे लोकप्रिय टेस्ट सीरीज (एशेज सीरीज) खेली जाएगी. जिस पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पूरा फोकस है.
- बता दें कि इंग्लैंड की टीम को इस समर में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है.
- लंकाई टीम के खिलाफ इस सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडसन (James Anderson) आखिरी बार नजर आएंगे. इस दौरान वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे.
- द गार्जियन’ के अनुसार, कोच ब्रेडन मेकुलम ने इशारो ही इशारो में साफ कर दिया है कि एंडरसन अपने टेस्ट करियर के आखिरी पड़ाव से गुजर रहे हैं और वह अपने भविष्य की ओर देख रहे हैं. उनके इस बात से साफ हो गया कि तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट को जल्द से जल्द अलविदा कहने वाले हैं.
जेम्स एंडसन का टेस्ट करियर
जेम्स एंडसन (James Anderson) ने साल 2003 में इंग्लैंड के लिए पहला टेस्ट मैच खेला था. डेब्यू टेस्ट में ही जिम्बाव्बे के खिलाफ 5 विकेट चटका दिए थे. उसके बाद एंडसन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में उनके नाम ढेरो रिकॉर्ड दर्ज हैं. सचिन के बाद सबसे ज्यादा 187 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 700 विकेटों का माइलस्टोन अपने नाम दर्ज किया है कोई भी तेज गेंदबाज उनके इर्द-गिर्द भी नहीं है.
सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बाद की जाती है तो श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुर्लीधरन का नाम आता है 133 मैचों में 800 विकेट चटकाई है. जबकि 708 विकेट लेकर शेन वॉर्न दूसरे पायदान पर है. हाल ही में 700 विकेट पूरे करने वाले जेम्स एंडसन (James Anderson) तीसरे स्थान पर है. जल्द ही 9 विकेट लेकर दूसरे पायदान पर आना चाहेंगे.
यह भी पढ़े: “मालिक को शर्म आनी…”, केएल राहुल की सरेआम बेइज्जती नहीं देख पाए मोहम्मद शमी, संजीव गोयनका को सुनाई खरी-खोटी
Tagged:
England Cricket Team James Anderson Retirement James Anderson