जेम्स एंडरसन ने बताया 2014 और 2018 के विराट कोहली में अंतर
Published - 31 Aug 2020, 04:49 AM

Table of Contents
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेकर जेम्स एंडरसन इतिहास रचने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन पहले तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट का आंकड़ा छुआ है। अब तेज गेंदबाज ने एक पोडकास्ट के दौरान बताया है कि उन्हें मुश्किल बल्लेबाजों को आउट करना बेहद पसंद है और वह अगले साल भारत दौरे पर विराट कोहली को टक्कर देने के लिए तैयार हैं।
विराट कोहली को देंगे टक्कर
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक्रॉस द फॉर्मेट मौजूदा वक्त के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला विपक्षी गेंदबाजों को बुरे सपने देने के लिए काफी मशहूर है। टेस्ट फॉर्मेट की बात करें, तो उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन लगातार अच्छा बना हुआ है। मगर अब इंग्लैंड के रिकॉर्डधारी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 'टेस्ट मैच स्पेशल पोडकास्ट' पर कहा,
'उस स्तर के बल्लेबाज को गेंदबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है। यह काफी कड़ा मुकाबला होगा लेकिन मुझे इसमें आनंद आता है। आप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आउट करना चाहते हो।'
2018 में विराट का प्रदर्शन रहा शानदार
2014 का इंग्लैंड दौरा विराट कोहली के करियर के सबसे खराब दौरों में से एक रहा है। उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में मात्र 134 रन बनाए थे। 4 बार एंडरसन ने विराट का विकेट लिया। लेकिन 2018 में जब भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर गई तो विराट सेना को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। मगर टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और कप्तान कोहली ने 2 शतकों के साथ 593 रन बनाए थे। पिछले इंग्लैंड के दौरों पर बात करते हुए एंडरसन ने कहा,
'2014 में मुझे कुछ सफलता मिली थी और फिर वह 2018 में पूरी तरह से अलग दिखा और उसने शानदार प्रदर्शन किया। वह 2018 में गेंद को अच्छी तरह छोड़ रहा था। 2014 में जब मैं आउट स्विंगर फेंकता था तो वह इन पर शॉट लगाने का प्रयास करता और बल्ले का किनारा लगाकर आउट हो जाता। लेकिन 2018 में वह संयम से खेल रहा था।'
भारत दौरे पर आएगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच फरवरी में टक्कर देखने को मिलेगी। असल में इस साल होने वाले इंग्लैंड के भारत दौरे को कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिया गया है। हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात का ऐलान कर दिया कि अगले साल फरवरी में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी।
दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज काफी अहम होगी क्योंकि टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में बने रहने के लिए इंग्लैंड को भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को जीतना जरुरी है। इसके अलावा यदि भारत इस सीरीज को जीत लेता है तो उसका टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा।