जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान, खेलते नहीं बल्कि अब बोलिंग के गुण सिखाते आएंगें नजर

Published - 02 Jul 2024, 11:46 AM

James Anderson, england cricket team , eng vs wi

James Anderson: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह 10 जुलाई को लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। एंडरसन ने इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकुलम से बात करने के बाद संन्यास लेने का फैसला किया। इसी कड़ी में हाल ही में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की, जिसमें एक 41 वर्षीय खिलाड़ी को भी चुना गया है। इस बीच ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी के गुर सिखाएंगे . क्या मामला आइए आपको बताए

James Anderson को विजयी विदाई देना चाहेगा इंग्लैंड

  • आपको बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी
  • यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज का हिस्सा होगी. इसके लिए वेल्स क्रिकेट अपनी टीम का ऐलान कर दिया है
  • इस दौरान पहले टेस्ट के लिए जेम्स एंडरसन (James Anderson) को चुना गया है
  • अनुभवी गेंदबाज इस मैच के बाद संन्यास ले लेंगे. पहला मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऐसे में इंग्लैंड का इरादा एंडरसन को विजयी विदाई देने का होगा

जिम्मी बनेंगे सलाहकार

  • जेम्स एंडरसन (James Anderson) के संन्यास के बाद चर्चा है कि वे इंग्लैंड के गेंदबाजी सलाहकार कोच बन सकते हैं
  • बीबीसी स्पोर्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है
  • इंग्लैंड के प्रबंध निदेशक रॉब की ने सोमवार (1 जुलाई) को संवाददाताओं से कहा, "जिम्मी लॉर्ड्स टेस्ट के बाद हमारे साथ रहेंगे और मेंटर के तौर पर हमारी मदद करेंगे। उनके पास इंग्लिश क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है।"

एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज

  • एंडरसन (James Anderson) ने इस साल की शुरुआत में भारत दौरे पर अपने 700 टेस्ट विकेट पूरे किए
  • उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स में किया था. तब से उन्होंने 187 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है.
  • इस दौरान उन्होंने 348 पारियों में 26.53 की औसत और 2.79 की इकॉनमी से 700 विकेट लिए.
  • टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 32 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लिए हैं.
  • एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) के बाद तीसरे स्थान पर हैं.

इंग्लैंड के लिए 194 वनडे और 19 टी20 खेले

  • मई 2002 में शुरू हुए अपने करियर में जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इंग्लैंड के लिए 194 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं
  • उन्होंने वनडे में 269 और टी20 में 18 विकेट लिए. उन्होंने अपना आखिरी वनडे 2015 और आखिरी टी20 2009 में खेला था
  • इन दोनों फॉर्माते से वह पहले ही अनआधिकारिक रूप से सन्यास का ऐलान कर चुके थे।

ये भी पढ़ें : IND vs ZIM सीरीज शुरू होने से 4 दिन पहले ही टीम इंडिया को लगा झटका, एक साथ ये 5 खिलाड़ी स्क्वॉड से हुए बाहर

Tagged:

England Cricket Team ENG vs WI James Anderson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.