जेम्स एंडरसन टेस्ट में 35,000 गेंद फेंक चुके, भारत का सिर्फ एक गेंदबाज उनसे आगे, देखें पूरी लिस्ट

author-image
पाकस
New Update
'मैं अब भी अच्छी गेंदबाजी कर सकता हूं', टीम से बाहर होने के बाद छलका जेम्स एंडरसन का दर्द

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) टेस्ट क्रिकेट में 35,000 से अधिक गेंद करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैंएंडरसन भारत और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स के मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। भले ही यह मैच बारिश की वजह से कुछ देर रुका रहा हो। लॉर्ड्स  के मैदान पर भारतीय टीम की पहली पारी में अभी तक जेम्स एंडरसन ने कुल 25 ओवर फेंके हैं। जिनमें से 7 ओवर मेडन रहे और 3 विकेट उनके खाते में आए हैं। भारतीय टीम के जो 5 विकेट अभी तक गिरे हैं उनमे 3  एंडरसन के खाते में ही आए हैं।

35 हजार गेंदें फेंकने वाले कुल चौथे गेंदबाज हैं जेम्स

james anderson Test

आपको बता दें कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) टेस्ट में सबसे अधिक गेंद डालने वाले तेज गेंदबाज हैं उनसे पहले सिर्फ तीन गेंदबाजों ने ही ऐसा किया है। कोई तेज गेंदबाज उनके आसपास भी नहीं है।

 आपको बता दें कि उनसे पहले तीन स्पिनरों श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (44,039 गेंद), भारत के अनिल कुंबले (40,850 गेंद) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (40,705 गेंद) ने यह उपलब्धि हासिल की है तेज गेंदबाजों के मामले में उनके बाद वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्श (30,019 गेंद), इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (29,863 गेंद) और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्राथ (29,248 गेंद) का नंबर आता है

James Anderson ने अपने 164वें टेस्ट में हासिल की उपलब्धि

james anderson Injured

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपने कुल 164 वें टेस्ट मैच में अभी तक 622 विकेट लिए हैं और वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं

 बता दें कि एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 35,007 गेंदें फेंकी हैं, जिनमें 16,534 रन दिए हैं। साथ ही 30 बार पांच और तीन बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है39 साल के इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को टेस्ट विशेषज्ञ माना जाता है। टेस्ट मैचों में खुद को पूरी तरह से तब्दील करने के लिए उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट से किनारा कर लिया था

शेन वार्न अनिल कुंबले मुथैया मुरलीधरन जेम्स एंडरसन भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021