लॉर्ड्स के मैदान पर गुजरे ऐसे 5 लम्हें जब टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने लिए पांच से ज्यादा विकेट

author-image
पाकस
New Update
लॉर्ड्स के मैदान पर गुजरे ऐसे 5 लम्हें जब टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने लिए पांच से ज्यादा विकेट

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर चल टेस्ट मैच में भारतीय पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने पांच विकेट झटके हैं। इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी को बड़ा झटका दिया था, जिसकी मदद से भारत पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 276 से सीधे 364 पर आउट हो गया। हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने एक पारी में पांच विकेट लिए हों।

आपको बता दें कि 304 पारियों में 626 विकेट ले चुके एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इनमें वो कुल 31 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। जिनमें से कुल सात बार तो सिर्फ लॉर्ड्स के मैदान पर लिए हैं। वैसे एक और मजेदार बात यह है कि लॉर्ड्स के मैदान पर उन्होंने 4 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। आज हम उनके लॉर्ड्स के मैदान पर लिए गए सभी पांच विकेट की बात करेंगे।

James Anderson ने सात बार लॉर्ड्स के मैदान पर लिए हैं पारी में पांच विकेट

7. 5/73 बनाम जिम्बाम्बे (22 मई, 2003)

james

लॉर्ड्स में James Anderson ने अपना पहला पारी में पांच विकेट 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लिया था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मैच की पहली पारी में 16 ओवर के अपने कोटे में 73 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। जेम्स ने अपनी शानदार गेंदबाजी से पहली पारी में जिम्बाब्वे को 147 रनों पर आलआउट करने में मुख्य भूमिका निभाई थी और उन्हें फॉलोऑन पर मजबूर कर दिया था। हालांकि जिम्बाब्वे दूसरी पारी में भी सिर्फ 233 रन पर ही आउट हो गया और एक पारी व 92 रन से मैच हार गया। इससे पहले इंग्लैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 472 रन बनाए थे।

6. 5/42 बनाम भारत (19 जुलाई, 2007)

anderson james

जुलाई 2007 में James Anderson ने लॉर्ड्स में टेस्ट मैच के दौरान भारत के खिलाफ अपना पहला पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 298 रन बनाए, जिसके बाद एंडरसन के पांच विकेट लेकर भारत को पहली पारी में 201 पर ही रोक दिया।

एंडरसन ने 24.2 ओवर में 5 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते हुए सिर्फ 42 रन दिए। इसके बाद दूसरी पारी में भी James Anderson ने 2 विकेट झटके थे। हालांकि इंग्लैंड, भारत को आलआउट करने में विफल रहा जिससे 380 रनों का पीछा करते हुए उसने 282/9 रन बना लिए और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

5. 5/65 बनाम भारत (19 जुलाई, 2011)

james

2011 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान एक बार फिर जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स में एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। 4 मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में इस इंग्लिश तेज गेंदबाज ने 28 ओवरों में 65 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

उस समय भारत दूसरी पारी में 458 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए संघर्ष कर रहा था। तब James Anderson के घातक गेंदबाजी आक्रमण के बाद भारत केवल 261 रन पर ऑलआउट हो गया था। जिससे टीम इंग्लैंड 196 रनों से मैच जीत गया।

4. 5/47 बनाम न्यूजीलैंड (16 मई, 2003)

anderson

मई 2013 को James Anderson ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में लॉर्ड्स में एक और पांच विकेट अपने नाम दर्ज कर लिया। 39 वर्षीय इस गेंदबाज ने पहली पारी में 5 कीवी बल्लेबाजों को 24 ओवर के स्पेल में सिर्फ 47 रन देकर आउट किया। न्यूजीलैंड को पहली पारी में इंग्लैंड ने 207 रन पर आउट कर दिया गया था। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए 239 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि मेहमान टीम सिर्फ 68 रन पर आउट हो गई और  इंग्लैंड ने 170 रनों से मैच जीत लिया।

3. 7/42 बनाम वेस्टइंडीज (7 दिसंबर, 2017)

james

James Anderson ने सितंबर 2017 में लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट लिए और यह अभी भी स्टेडियम में एक टेस्ट पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को सिर्फ 123 रन पर आलआउट कर दिया, जिसमें एंडरसन ने 2 विकेट लिए थे।

जवाब में विंडीज ने इंग्लैंड को 194 रन पर आउट कर दिया। दूसरी पारी में एंडरसन ने अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर 21.2 ओवरों में 42 रन देकर 7 विकेट लिए और वेस्टइंडीज को 177 पर रोक दिया। उनकी इस घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 107 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए मैच 9 विकेट से जीत लिया।

2. 5/20 बनाम भारत (9 अगस्त, 2018)

james anderson 1

अगस्त 2018 में भारतीय टीम के इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के दौरान James Anderson ने फिर से लॉर्ड्स में पांच विकेट लिए। इंग्लैंड ने भारत को दोनों पारियों में सिर्फ 107 और 130 रन पर ही समेट दिया था। मैच में एंडरसन पहली पारी में ही 5 भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर सुर्खियों में आ गए। उन्होंने अपने 13.2 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए। साथ ही दूसरी पारी में भी 4 विकेट लेकर एंडरसन ने मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए थे। इंग्लैंड ने इस मैच को एक पारी और 159 रनों के साथ जीत हासिल की।

1. 5/62 बनाम भारत (12 अगस्त, 2021)

james anderson

लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ वर्तमान में चल रहे टेस्ट मैच में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत की पहली पारी में 62 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने मैच में रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आउट किया। भारत जो एक समय 276-3 के साथ शानदार स्थिति में था, एंडरसन की बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद केवल 364 पर रुकने पर मजबूर हो गया।

जेम्स एंडरसन भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021