IND vs ENG: जेम्स एंडरसन, ऋषभ पंत की इस खेल तकनीकि के हुए मुरीद, तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे

author-image
Shilpi Sharma
New Update
james anderson-rishabh

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉर्टिंघम में खेला जा रहा है. इसी बीच तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने ऋषभ पंत (rishabh pant) को लेकर बड़ा बयान दिया है. इंग्लिश पिच पर विकेटकीपर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उसकी तेज गेंदबाज ने जमकर तारीफ की है. हालांकि मैदान पर पंत ज्यादा देर तक टिक नहीं सके. लेकिन, उन्होंने 25 रन की आक्रामक पारी खेली.

पंत की इस तकनीकि का मुरीद इंग्लिश तेज गेंदबाज

james anderson

दिलचस्प बात तो यह है कि, मुकाबले की परिस्थिति के बाद भी इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की आक्रामक खेल तकनीकि की तारीफ की है. नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच जारी पहले टेस्ट में 35 गेंदों के अंदर 15 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया की ओर से पंत बल्लेबाजी के लिए. चौथी गेंद पर उन्होंने जेम्स का सामना किया.

पंत ने भारतीय टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए गेंद को ऑफ साइड पर धकेल दिया. इस दौरान गेंद बाउंड्री पर तो नहीं पहुंची. लेकिन, उन्होंने 3 रन जरूर चुराए. इस बारे में जेम्स एंडरसन (James Anderson) का कहना था कि, उनकी टीम के खिलाड़ियों को पंत के बल्लेबाजी करने के तरीके का पहले से ही अंदाजा था.

वो शानदार खिलाड़ी हैं हमें ये स्वीकार करना होगा- अंग्रेजी तेज गेंदबाज

publive-image

दरअसल दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इस बारे में इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज ने बात करते हुए कहा कि,

"हम जिसकी योजना बना रहे थे उसे पूरा कर पाए. उन्होंने आज जिस तरह तीसरी गेंद का सामना किया. उस पर उन्होंने अपने पैरों का इस्तेमाल किया. हम जानते हैं कि वह किस तरह से खेलेंगे. वह आक्रामक है और बॉक्स के बाहर सोचते हैं. वह अजीब शॉट खेल सकते हैं. जो सामान्य खिलाड़ी की पकड़ से बाहर है. हमें बस यह स्वीकार करना होगा कि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं, शानदार प्रतिभा हैं."

इतना ही नहीं इस टेस्ट मैच की शुरूआत से पहले भी जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने ऋषभ पंत की की तारीफ में कसीदे पढ़े थे. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि,

"यह ऐसा है जिससे मैं स्वयं को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे अलग-अलग पीढ़ियों के बल्लेबाजों के खिलाफ खेलने का वास्तविक अनुभव है. आईपीएल की पीढ़ी के बल्लेबाजों में आप स्पष्ट तौर पर अंतर देख सकते हैं. वे बेफिक्र होकर खेलते हैं और किसी भी प्रारूप में शॉट लगाने से नहीं डरते हैं. ऋषभ पंत को ही देख लो पिछले दौरे में मेरे खिलाफ नई गेंद पर वह रिवर्स स्वीप कर रहा था. आपने कभी सौरव गांगुली को ऐसा करते हुए नहीं देखा होगा."

अपनी टीम के लिए दूसरे दिन झटके ये दो अहम विकेट

publive-image

बात करें 39 साल के होने वाले जेम्स एंडरसन (James Anderson) की तो खेल के दूसरे दिन उन्होंने भारत को कई बड़े झटके दिए. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. दोनों ही विकेट आउटसाइड ऐज रहे और जोस बटलर ने इनका कैच लपका. उन्होंने मेहमान टीम को ज्यादा रन बनाने का भी मौका नहीं दिया. 13.4 ओवर में 1.10 की इकॉनमी रेट से केवल 15 रन दिए.

विराट कोहली ऋषभ पंत जेम्स एंडरसन भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021