Shubman Gill-James Anderson: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी. पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को कमबैक का चांस ही नहीं दिया. दोनों टीमों के बीच धर्मशाला में खेला गया आखिरी मुकाबला काफी ज्यादा चर्चाओं में रहा. इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (JamesAnderson) के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली थी, जिसे लेकर भारत बल्लेबाज से जॉनी बेयरस्टो भी भिड़ गए थे. इसके बाद उन्हें करार जवाब भी मिला था. लेकिन क्या था पूरा मामला और किस वजह से ये विवाद शुरू हुआ था, इस पर अब खुद जिमी एंडरसन ने चुप्पी तोड़ी है.
Shubman Gill और James Anderson के बीच हुई थी ये जुबानी जंग
दरअसल, भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांचवा मैच धर्मशाला में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने तीसरे दिन ही मुकाबले को पारी और 64 रन से जीतकर सीरीज को 41 से अपने नाम कर लिया था. इस मैच में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. रोहित शर्मा के साथ मिलकर यशस्वी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था. इतना ही नहीं भारतीय खिलाड़ियों ने विरोधियों को विकेट तक के लिए तरसा दिया था. ऐसे में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (JamesAnderson) ने विकेट लेने के लिए भारत के युवा बल्लेबाजों को स्लेज करना शुरू कर दिया था. जिस पर उन्हें करारा जवाब भी मिला था.
गिल ने महज दो गेंदों बाद अपना विकेट गंवा- जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने जब भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को स्लेज किया तो 2 गेंद बाद ही उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया था. दरअसल, भारतीय घरेलू पिचों पर गिल का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. घरेलू मैदान पर उन्होंने कई बार अच्छा खेल दिखाया है. लेकिन घरेलू पिचों के अलावा विदेशी पिचों पर भारतीय युवा बल्लेबाज का प्रदर्शन औसतन रहा है. विदेशी पिचों पर एक-दो पारियों के अलावा उन्होंने बल्ले से कोई बड़ी छाप नहीं छोड़ी है. उन्होंने गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं. ऐसे में युवा बल्लेबाज को एंडरसन ने आउट करने के लिए स्लेज का फॉर्मूला अपनाया था. इस बात का खुलासा उन्होंने टेलेंडर्स पॉडकास्ट के दौरान किया.
क्या था गिल का जवाब?
जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने पॉडकास्ट के दौरान बताया, 'मैंने शुभमन गिल (Shubman Gill) से कुछ कहा, क्या तुमने भारत के बाहर कोई रन बनाया है? तो उन्होंने जवाब दिया, अब रिटायर होने का समय आ गया है. फिर दो गेंदों के बाद मैंने उसे आउट कर दिया'. आपको बता दें कि क्रिकेट में अक्सर देखा जाता है कि गेंदबाज बल्लेबाज को आउट करने के लिए स्लेज करते हैं. ऐसा खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में देखा गया है. ऐसा लगभग दुनियाभर में टेस्ट प्रारूप खेल रही टीमों के बीच देखने को मिलता है. अगर एंडरसन की बात करें तो उनकी पहले भी विराट कोहली के साथ जुबानी जंग हो चुकी है.
विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच इस बात को लेकर हुई तू-तू मैं-मैं
मालूम हो कि लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी या दूसरी पारी में विराट कोहली और जेम्स एंडरसन (James Anderson) के बीच माहौल गर्म हो गया था, जब दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर जुबानी जंग हुई थी. यह घटना तब हुई जब भारत की दूसरी पारी चल रही थी और कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे. भारत की दूसरी पारी के 17वें ओवर के दौरान वह गेंद फेंकने के लिए गेंदबाजी छोर पर जा रहे थे.
जाते-जाते उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े कोहली से कुछ कहा. अब विराट भी पीछे रहने वाले कहां थे उन्होंने एंडरसन को करारा जवाब देकर उनका मुंह बंद कर दिया. दोनों के बीच मैदान पर हुई इस जुबानी जंग ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थी. ठीक उसी तरह अब एंडरसन की शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ हुई जुबानी जंग ने चर्चा में आ गई है.
टेस्ट सीरीज में Shubman Gill और James Anderson का प्रदर्शन
इसके अलावा पांचवें मैच में अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के आखिरी मैच में 12 चोक और 5 छक्कों की मदद से 110 रन की पारी खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ ओबरवाल के प्रदर्शन की बात करें तो इस युवा बल्लेबाज ने 5 मैचों में 452 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए गिल का ये शानदार प्रदर्शन था. जेम्स एंडरसन (James Anderson) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पांचवें मैच में कुल 2 विकेट लिए. ये दो विकेट लेने के बाद वह टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाज के तौर पर 700 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गये. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ पांच मैचों की 8 पारियों में कुल 10 विकेट लिए हैं.