क्या कुलदीप यादव ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड के साथ मिलकर की थी फिक्सिंग? खुद जेम्स एंडरसन ने किया खुलासा

Published - 13 Mar 2024, 08:40 AM

James Anderson revealed what happened with Kuldeep Yadav regarding the 700th wicket

James Anderson: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के भले ही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है, लेकिन धर्मशाली में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हुई जुबानी जंग चर्चाओं की वजह बनी हुई है. इसी मामले पर अब खुद इंग्लैंड के सबसे उम्रदराज दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कई खुलासे किये हैं.

उन्होंने शुभमन गिल के साथ हुई विवादित टिप्पणी के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के साथ हुई उस बातचीत का भी खुलासा किया है, जो फिक्सिंग करार दिया जा सकता था. ये मामला उनके 700वां विकेट से जुड़ा है, जिसे लेकर जेम्स एंडरसन को कुलदीप ने कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके बाद उन्हें भारतीय स्पिनर गेंदबाज का विकेट मिल गया था.

Kuldeep Yadav पर James Anderson ने किया बड़ा खुलासा

James Anderson made a big revelation on 700 Test Wickets

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने. भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक टेस्ट सीरीज में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. वहीं टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे किए. जबकि इंग्लैंड की टीम के सबसे उम्रदराज और सबसे फिट तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपने टेस्ट में 700 विकेट के करिश्माई आकंड़े को छु लिया. उनका 700वां शिकार भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) रहे. उन्होंने इस विकेट तो को लेकरबीबीसी के टेलेंडर्स पॉडकास्ट पर मजेदार किस्सा सुनाया. एंडरसन ने बातचीत के दौरान कहा,

''कुलदीप यादव ने थर्ड मैन पर एक रन के लिए बल्ले के किनारा लगाया था. जैसे ही वो नॉन स्ट्राइकर एंड पर आया, और मैं रनअप के लिए अपने मार्क पर वापस लौट रहा था, उसने मुझसे कहा कि मैं ही तुम्हारा 700वां विकेट बनूंगा. ऐसा नहीं था कि वह मुझसे कह रहा था कि वो आउट होने की कोशिश करेगा, उसने बस ऐसा कहा कि उसे ऐसा लग रहा था और हम दोनों ही इस बात पर फिर हंसे थे.''

एंडरसन 8 विकेट लेते ही शेन वॉर्न को छोड़ देंगे पीछे

James Anderson
James Anderson

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबजों की जब जब बात की जाएगी तो क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड खिलाड़ी जेम्स एंडरसन (James Anderson) नाम टॉप पर आएगा. वह 700 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. श्रीलंका के पूर्व स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन टेस्ट में सबसे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले पर पहले स्थान पर हैं. जिन्होंने 133 मैच की 230 पारियों में 800 विकेट लिए है. दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न का नाम है. उन्होंने 145 टेस्ट की 273 पारियों में 708 विकेट चटकाए हैं.

जबकि तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) तीसरे स्थान पर है. जिन्होंने 187 टेस्ट मैच की 273 पारियों में 700 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. उनके पास सुनहरा मौका है कि वह 8 विकेट लेकर शेन वॉर्न को पीछे छोड़ सकते हैं. दिलचस्प बात यह कि वह 41 साल की उम्र में क्रिकेट खेल रहे हैं जो तेज गेंदबाज होने के नाते काबिले तारिफ है. अधिकांश तेज गेंदबाज टेस्ट करियर इंजरी के चलते इतना लंबा नहीं चल पाता.

जेम्स एंडरसन का कुछ ऐसा रहा है करियर

James Anderson
James Anderson's international cricket career has been like this

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) साल 2002 में यानी करीब 22 साल पहले क्रिकेट की दुनिया में अपना इंटरनेशनल मैच था. उस दौरान किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ये युवा खिलाड़ी अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते विश्व भर में जाना जाएगा. आज एंडरसन नाम दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों की सूची में आता हैं. इस इस दौरान क्रिकेट के कई बड़े क्रीर्तिमान स्थापित किए हैं. जिनसे युवा तेज गेंदबाज बनने की चाहत रखने वाले खिलाड़ी प्रेरणा ले सकते हैं.

एंडरसन की के करियर की बात करें को उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेला है. जेम्स एंडरसन ने 187 टेस्ट मैच की 273 पारियों में 700 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इस दौरान 32 बार 5 और 3 बार 10 विकेट लेना का करिश्मा किया है. जबकि 194 वनडे मैचों में 269 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान 11 बार 4 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं टी20 करियर पर नजर डाले तो यह फॉर्मेट उन्हें सूट नहीं करता है. जिसकी वजह से सिर्फ 19 मैच ही खेल सके. जिसमें 18 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं.

यह भी पढ़ें: अर्जुन की यॉर्कर पर मुंह के बल गिरे ईशान किशन, नहीं खेल पाए एक भी गेंद, वायरल हुआ चौंका देने वाला VIDEO

Tagged:

James Anderson Ind vs Eng kuldeep yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.