भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच गुरुवार से लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. लेकिन, मेजबान टीम की दिक्कतें खत्म ही नहीं हो रही हैं. अब जेम्स एंडरसन (James Anderson) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. जिसस् इंग्लिश क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा सकता है. अब स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के बाद आई यह खबर वाकई हैरान करने वाली है.
इंग्लैंड को लगा एक और झटका
दरअसल अंग्रेजी खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है. दूसरा टेस्ट मैच अभी तक शुरू भी नहीं हुआ है कि, एक के बाद एक बुरी खबरों का दौर जारी है. ब्रॉड की इंजरी मैनेजमेंट की समस्या बनी ही थी कि, अब जेम्स एंडरसन (James Anderson) के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है. क्योंकि टीम के ट्रेनिंग सेशन में उन्होंने हिस्सा भी नहीं लिया था. 'स्पोर्ट्स तक' के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो, उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है.
इससे एक दिन पहले प्रैक्टिस सेशन में ब्रॉड को भी इंजरी का सामना करना पड़ा था. उनकी पिंडली की मांसपेशियों में चोट लगने की अपडेट सामने आई है, यही वजह है कि, उनकी जगह टीम में साकिब महमूद (Saqib Mahmood) को कवर के तौर पर टीम से जोड़ा जा चुकी है. तो वहीं डोम बेस टेस्ट सीरीज को बीच में ही छोड़कर यॉर्कशायर की तरफ से खेलने पहुंच गए हैं.
चोटिल हुआ इंग्लिश टीम का यह अहम तेज गेंदबाज
टीम के दो बड़े अनुभवी गेंदबाजों के चोटिल होने के बाद अब इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट की दिक्कत पहले से ज्यादा बढ़ चुकी है. क्योंकि दूसरे टेस्ट में जेम्स अंडरसन (James Anderson Injured) के भी ना खेलने की संभावना जताई जा रही है. 'स्पोर्ट्स तक' की माने तो वो दूसरे टेस्ट से बाहर किए जा सकते हैं. जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड के भी लॉर्ड्स में खेलने की तस्वीर अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है.
हाल ही में टीम इंडिया (Team India) और मेजबान टीम के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले की बात करें तो एंडरसन ने भारत के बड़े खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था और पहली पारी में उन्होंने भारतीय टीम को कई अहम झटके भी दिए थे. ऐसे में यदि वो लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हुए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि, इंग्लिश टीम के लिए दिक्कतों का सिलसिला और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. पहला टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
कौन करेगा तेज गेंदबाज को रिप्लेस
अगर 5वें दिन का खेल होता तो टीम इंडिया के जीतने उम्मीद सबसे ज्यादा थी. क्योंकि भारत को जीत के लिए लिए सिर्फ 157 रन की जरूरत थी और टीम के पास 9 विकेट बचे हुए थे. फिलहाल दोनों टीमों का पूरा फोकस दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज पर 1-0 से बढ़त बनाना है. लेकिन, जेम्स एंडरसन (James Anderson) यदि वाकई दूसरे टेस्ट से बाहर हुए तो उनकी जगह किसे रिप्लेस किया जाएगा. अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. ईसीबी ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.