रोहित-विराट नहीं इस भारतीय बल्लेबाज को मैदान में देखते ही फूल जाते थे जेम्स एंडरसन के हाथ पांव, खुद किया खुलासा
Published - 12 Jul 2024, 06:41 AM

Table of Contents
James Anderson: रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं। दोनों महान बल्लेबाजों का सामना करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं है। लेकिन इंग्लैंड के सबसे मशहूर तेज गेंदबाज और टेस्ट में 700 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन रोहित और विराट दोनों को भारत का खतरनाक बल्लेबाज नहीं मानते। बल्कि वो किसी और बल्लेबाज को भारत का सबसे खतरनाक बल्लेबाज मानते हैं। कौन है ये बल्लेबाज, आइए आपको बताते हैं?
James Anderson ने भारत के इस बल्लेबाज को बताया शानदार
- दरअसल इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मैच जेम्स एंडरसन (James Anderson) का आखिरी मैच है।
- पिछले 21 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले एंडरसन अपने लंबे करियर को अलविदा कह चुके हैं।
- ऐसे में अपना आखिरी मैच खेल रहे जिमी से मैच के बाद के दौरान पूछा गया कि गेंदबाजी करने के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण बल्लेबाज कौन है?
- उस वक्त उन्होंने सचिन तेंदुलकर का नाम लिया था। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।
जेम्स एंडरसन इस बल्लेबाज को देख खाते थे खौफ?
जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपने खिलाड़ी सबसे खतरनाक बल्लेबाज के बारे में खुलासा करते हुए कहा,
'मुझे अभी भी याद नहीं है कि मैंने सचिन को आउट करने के लिए क्या योजना बनाई थी, जब वह मैदान पर आते थे तो मैं यही सोचता था, मैं गलत गेंद नहीं फेंकना चाहता। वह उस तरह के बल्लेबाज थे। वह भारतीय टीम के अग्रणी बल्लेबाज थे। अगर वह भारत में खेलते हुए आउट हो जाते तो मैदान पर सन्नाटा छा जाता। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका विकेट कितना बड़ा था। '
सचिन को 9 बार किया था आउट
- जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को 9 बार आउट किया।
- लेकिन वह सचिन के खिलाफ गेंदबाजी करने की योजना नहीं बना सके। इस बात का खुलासा उन्होंने अपने आखिरी मैच के दौरान किया है।
- बता दें कि वह अपने करियर का आखिरी मैच उसी मैदान पर खेल रहे हैं, जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।
- अगर उनके ओवरॉल करियर की बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 700 से ज्यादा विकेट ली हैं। ऐसा कारनामा करने वाले वह दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं।
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के सामने अपनी मनमानी चला रही BCCI, हेड कोच के रिक्वेस्ट करने पर भी नहीं मान रही ये बात
Tagged:
sachin tendulkar James Anderson WI vs ENG