इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) बेहतरीन गेंदबाज हैं. उन्होंने अपनी बॉलिंग के दम पर इंग्लैंड को कई बड़े मैचों में जीत दिलाई है. जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने टेस्ट में 600 से अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है. ऐसे में इंग्लैंड की टीम उन्हें ज्यादा समय तक बाहर रखने की भूल नहीं करना चाहेगी. इंग्लैंड टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर जेम्स एंडरसन (James Anderson) का बड़ा रिएक्शन सामने आया है.
James Anderson ने कही ये बात
जेम्स एंडरसन (James Anderson) को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम शामिल नहीं किया गया था. जिसके बाद लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि जेम्स एंडरसन का क्रिकेटिंग करियर समाप्ति की ओर है. इंग्लैंड टीम से बाहर किये जाने के बाद जेम्स एंडरसन ने कहा कि,
"अब इस बारे में सोचना बंद कर दिया है और उनके कंट्रोल में जो चीजें हैं उस पर वो ध्यान दे रहे हैं. मैं यही प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरा सफर यहां पर ना समाप्त हो. अभी मेरे अंदर काफी क्रिकेट बची हुई है और वो जोश और जज्बा बरकरार है"
जेम्स एंडरसन का काउंटी क्रिकेट पर है फोकस
जेम्स एंडरसन (James Anderson) फिलहाल काउंटी क्रिकेट पर पूरा अपना ध्यान बनाए हुए है. इंग्लैंड टीम से बाहर किए जाने के बाद जेम्स एंडरसन काफी निराश हुए. जिसपर इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को सफाई देने आना पड़ा था.
रूट ने कहा था कि किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल ना करने से करियर खत्म नहीं होता. हो सकता है कि उन्हें आने वाली सीरीज में मौका मिल जाए. फिलहाल एंडरसन लंकाशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले हैं. जिसमें शानदार प्रदर्शन करके वह नेशनल टीम में वापसी कर सकते हैं. जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कहा कि
"मुझे उस चीज पर फोकस करना होगा जिस पर मैं कंट्रोल कर सकूं और वो चीज है लंकाशायर के लिए जितना हो सके बेहतरीन गेंदबाजी करना. मुझे अभी भी लगता है कि मैं काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं"