IND vs ENG: धर्मशाला में जेम्स एंडरसन ने लिखा नया इतिहास, ये खास उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले तेज गेंदबाज

author-image
Alsaba Zaya
New Update
James Anderson completes 700 wickets in Test format and becomes the world's first fast bowler

James Anderson: धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवे मुकाबले में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया है. भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के पांचवे मुकाबले में एंडरसन की ओर से शानदार गेंदबाज़ी देखी गई. उन्होंने इस मैच में अपनी घातक गेंदबाज़ी से भारतीय बल्लेबाज़ को परेशान ज़रूर किया. हालांकि वे पहली पारी में 2 ही विकेट चटका पाए. तीसरे दिन पहले सेशन के दौरान जेम्स के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई. अब इस मामले में वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बन गए हैं.

James Anderson ने रच दिया इतिहास

publive-image

भारत के खिलाफ जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर का 700वां विकेट हासिल किया और ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले तेज़ गेंदबाज़ बने. आज तक दुनिया का कोई भी तेज़ गेंदबाज़ टेस्ट प्रारूप में 700 विकेट नहीं ले पाया है. इसके अलावा वे 700 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ बन गए.

अब तक 187 टेस्ट मैच खेल चुके एंडरसन इंग्लैंड के लिए फिलहाल केवल टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा लेते हैं. अगर वे 14 टेस्ट मैच और खेल लेते हैं तो वे दुनिया के सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बनेंगे. सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 200 टेस्ट मैच खेला है.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट

publive-image

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरण का आता है, जिन्होंने 133 टेस्ट मैच में 800 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न के नाम 708 विकेट हैं. तीसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन ने अपनी उपलब्धि दर्ज कराई है वहीं चौथे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 132 मैच में 619 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा पांचवे नंबर पर इंग्लैंड के ही पूर्व तेज़ गेंदबाज़ स्टूअर्ट ब्रॉड हैं. उनके नाम 604 विकेट दर्ज हैं.

अब तक ऐसी रही है सीरीज़

publive-image

बेन स्टोक्स की अगुवाई में भारत के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही इंग्लैंड का हाल इस श्रृंखला में कमाल का नहीं रहा है. सीरीज में अब तक इंग्लैंड 3-1 से पीछे हैं. वहीं जेम्स एंडरसन की बात करें तो उन्होंने 4 मैच की 7 पारियों में 10 विकेट अपने नाम किया है. इस सीरीज़ में एंडरन ने औसतन प्रदर्शन किया है. आखिरी मुकाबले में भी भारत ने इंग्लैंड पर दबाव बनाया है.

ये भी पढ़ें: दीप्ति शर्मा ने 3 गेंदों में दिल्ली कैपिटल्स के जबड़े से छीनी जीत, धड़कन रोक देने वाले मैच में 1 रन से UP की हुई जीत

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Anil Kumble James Anderson stuart broad England Cricket Team Ind vs Eng