IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में रचा जाएगा इतिहास, 147 साल में पहली बार होगा ये कारनामा

Published - 13 Feb 2024, 07:56 AM

james anderson , ind vs eng , team india

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी को राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बढ़त लेने के लिए यह मैच अहम होने वाला है. साथ ही राजकोट में खेले जाने वाले मैच में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बन सकता है. टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ये कारनामा पहली बार हो सकता है. आइए आपको बताते हैं. क्या वो रिकॉर्ड है, जो राजकोट टेस्ट में पहली बन सकता है?

IND vs ENG: तीसरा मैच में रचा जाएगा इतिहास

James Anderson

मालूम हो कि भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम का हिस्सा हैं. अगर तीसरे मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज एंडरसन को प्लेइंग 11 में मौका मिलता है. तो उनके पास 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. वह टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। अगर वह राजकोट के मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हैं. तो उनका नाम टेस्ट क्रिकेट में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो जाएगा.

एंडरसन को सिर्फ पांच विकेट की जरूरत

आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 32 बार पांच विकेट लिए हैं और तीन बार एक मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं. फिलहाल क्रिकेट में उनके नाम 695 विकेट हैं. उन्हें 700 का जादुई आंकड़ा छूने के लिए 5 विकेट लेने होंगे. अगर वह तीसरे भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG )टेस्ट मैच में हिस्सा लेते हैं. तो वह दुनिया के एकमात्र तेज गेंदबाज बन जाएंगे, जिसने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लिए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक सिर्फ स्पिन गेंदबाज ही टेस्ट क्रिकेट में 700 या उससे ज्यादा विकेट ले पाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है.

मुथैया मुरलीधरन ले चुके हैं 800 विकेट

मुथैया मुरलीधरन ने 800 टेस्ट विकेट लिए हैं. दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का नाम आता है। शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर आते हैं जेम्स एंडरसन. जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 695 विकेट लिए हैं. भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले चौथे स्थान पर हैं. अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिए हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड ने 604 विकेट लिए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 800 टेस्ट विकेट

2. शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) - 708 टेस्ट विकेट

3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 695 टेस्ट विकेट

4. अनिल कुंबले (भारत) - 619 टेस्ट विकेट

5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) - 604 टेस्ट विकेट

ये भी पढ़ें : IND vs ENG: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, सिपाही का बेटा करने जा रहा है तीसरे टेस्ट में रिप्लेस!

Tagged:

team india Ind vs Eng England Cricket Team James Anderson
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर