इंग्लैंड और भारत (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। 25 जनवरी से हैदराबाद के मैदान पर इसका पहला मैच खेला जाएगा। भारत में खेले जाने वाली इस सीरीज के लिए सारी तैयारियां हो चुकी है। दोनों देशों ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है। इस बीच एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में जगह मिल गई है, जिसने बीते समय में अपने खराब प्रदर्शन से दर्शकों को काफी निराश किया है। लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि यह खिलाड़ी सीरीज (IND vs ENG) खत्म होने के बाद संन्यास की घोषणा कर सकता है।
IND vs ENG: सीरीज खत्म होते ही संन्यास लेगा ये खिलाड़ी!
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। दरअसल, इसके पांचों मुकलें डब्ल्यूटीसी 2023-25 का हिस्सा है। ऐसे में इसको जीतकर टीम इंडिया और इंग्लैंड इसमें अपनी जगह मजबूत करना चाहेगी। इसलिए इसको अपने नाम करने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी अपना सब कुछ झोंक देंगे।
हालांकि, इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के एक फैसले पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। ईसीबी ने भारत के खिलाफ सीरीज में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दे दिया है, जो पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फ़ॉर्म चल रहा है। हम बात कर रहे हैं 41 साल के गेंदबाज जेम्स एंडरसन की। जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ इंग्लैंड टीम की गलती साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
IND vs ENG: पिछले 10 मुकाबले में किया है निराश
जेम्स एंडरसन का क्रिकेट करियर भले ही शानदार रहा है, लेकिन मौजूदा समय में वह आउट ऑफ फ़ॉर्म चल रहे हैं। अपने पिछले मुकाबले में वह कुछ खास नहीं कर सके हैं। बात की जाए जेम्स एंडरसन के आखिरी दस मुकाबलों की तो इस दौरान वह 19 पारियों में 31 विकेट झटकाई है। हालांकि, पिछले पांच मुकाबलों की नौ पारियों में वह महज 7 विकेट ही ले सके हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि भारत (IND vs ENG) के खिलाफ यह जेम्स एंडरसन की आखिरी टेस्ट सीरीज (James Anderson) हो सकती है। इसके बाद वह संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
कुछ ऐसा रहा है करियर
गौरतलब है कि जेम्स एंडरसन की उम्र अब 41 साल हो गई है, इसलिए वह युवा खिलाड़ियों के बारे में सोचते हुए क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। जेम्स एंडरसन ने अपने 20 साल के टेस्ट करियर में 183 मैच खेले हैं, जीमें वह 690 विकेट झटका चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1340 रन बनाए हैं। 194 वनडे मैच में जेम्स एंडरसन के नाम 269 विकेट हैं। 19 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 19 विकेट ली है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू