New Update
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN)के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जाएगी. सितंबर में बांग्लादेश भारत का दौरा करेगी, जहां पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज के अलावा 3 मैच की टी-20 सीरीज खेली जानी है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ काफी अहम है. हालांकि इस सीरीज़ से पहले एक दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट बोर्ड के उपर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना की उन्हें टेस्ट से जबरन संन्यास लेने का फैसला करना पड़ा.
IND vs BAN सीरीज से पहले इस खिलाड़ी ने लगाया आरोप
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले इंग्लैड के दिग्गज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
- उन्होंने बोर्ड के अंदर चल रही राजनीति को दुनिया के सामने रख दिया है. जेम्स टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहते थे. लेकिन ज़बरदस्ती उन्हें संन्यास का ऐलान करना पड़ा.
- हालांकि उन्होंने रिटायरमेंट से पहले बोर्ड के आधिकारियों पर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने बिना डरे, बोर्ड के अधिकारियों को खरी खोटी भी सुनाई है.
जेम्स एंडरसन ने बयान से मचाई सनसनी
- संन्यास को लेकर जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजमेंट स्टाफ पर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा,
- "मैं यह नहीं कहूंगा कि यह आश्चर्य की बात थी, जब तीनों बड़े कुत्तों ने मुझे मैनचेस्टर के एक होटल में बातचीत के लिए आमंत्रित किया तो मुझे नहीं लगा कि यह कोई आम बातचीत है.
- मुझे शक था कि ऐसा ही होने वाला है. मुझे लगता है कि जब मैंने प्रतिक्रिया दी तो वे इस बात से आश्चर्यचकित थे कि मैं कितना शांत था. शायद मैं अपनी प्रतिक्रिया से आश्चर्यचकित था. मैं ज्यादा भावुक या गुस्से में नहीं था. मैंने उनके दृष्टिकोण को समझा और उन्होंने मेरे लिए इसे स्पष्ट करने के लिए समय निकालने के लिए मेरी सराहना की."
10 जुलाई को खेलेंगे आखिरी टेस्ट
- जेम्स एंडरसन संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. वे अपना आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 जुलाई को खेलेंगे. उन्होंने पहले ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है.
- उनके संन्यास को लेकर बेन स्टोक्स ने उन्हें विश्व का बेहतरीन गेंदबाज़ बताया है और साथ ही उन्होंने एंडरसन को 20 की 20 विकेट लेने की इच्छा ज़ाहिर की है.
ये भी पढ़ें: Shardul Thakur Net Worth: शार्दुल ठाकुर की नेटवर्थ, घर, सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट और कार कलेक्शन