James Anderson: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय 3 मैचों की एक रोमांचक टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. जिसका दूसरा मुकाबला 25 अगस्त से 27 अगस्त तक मैनचेस्टर में खेला गया. इस मुकाबले में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. वहीं इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन (James Anderson) के लिए यह टेस्ट मैच कई मायनों में अहम रहा. खासकर रिकॉर्ड्स की झड़ लगाने में. इस मैच अपने नाम करने के साथ ही अंग्रेजी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट लेकर एक नया इतिहास रच दिया है. ऐसा करने वाले वो इंग्लैंड के पहले और विश्व के चौथे गेंदबाज़ बन हैं.
950 विकेट लेने वाले James Anderson बने पहले इंग्लिश गेंदबाज़
आपको बता दें कि इंग्लैंड के सफल तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन (James Anderson) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दोनों पारी मिलाकर कुल 6 विकेट लिए हैं. जिसके चलते उन्होंने इतिहास रच दिया है. दरअसल, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 950 विकेट पूरे कर लिए हैं. एंडरसन यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं.
वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले यह कारनामा सिर्फ मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और अनिल कुंबले ही कर पाए हैं. ऐसे में अब जेम्स एंडरसन का नाम भी इन दिग्गजों की सूची में शुमार हो गया है. जिमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 950 या उससे ज़्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज़ बन गए हैं
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक मचा रखा है कोहराम
40 वर्षीय जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अब तक अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहराम मचा रखा है. उनकी घातक गेंदबाज़ी के सामने कि बल्लेबाज़ नहीं टिक पाता. एंडरसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अब तक 194 वनडे, 174 टेस्ट और 19 T20I मुकाबले खेले हैं. जिसमें कुल उन्होंने 945 विकेट झटके हैं.
एंडरसन ने अब तक खेले गए 174 टेस्ट मैचों में 2.80 की इकॉनमी और 26.3 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 664 विकेट झटके हैं. जिसमें उन्होंने 30 बार "फोर विकेट हॉल और 32 बार "फाइव विकेट हॉल" भी चटकाया है. वहीं एंडरसन का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 7/42 रहा है. इसके अलावा वनडे में 269 जबकि T20I में उन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए हैं.