40 साल की उम्र में भी किसी से कम नहीं है ये इंग्लिश गेंदबाज, तेंदुलकर को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार किया पस्त

author-image
Mohit Kumar
New Update
James Anderson And Sachin Tendulkar

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जब भी तेज गेंदबाजों का इतिहास लिखा जाएगा तो उसमें सबसे अव्वल नंबर पर इंग्लैंड के लिजेंड जेम्स एंडरसन (James Anderson) का जिक्र किया जाएगा। स्विंग का जादूगर कहे जाने वाला ये खिलाड़ी 30 जुलाई को 40 साल की उम्र का पड़ाव पार कर चुका है।

जिस उम्र में कोई भी खिलाड़ी अपने संन्यास के बारे में विचार करने लगता है, उस समय पर एंडरसन आज भी बल्लेबाजों के डरावने सपने का कारण बन रहे हैं, बढ़ती उम्र के साथ एंडरसन और भी निखरते जा रहे हैं। आइए आपको जेम्स एंडरसन के बारे में कुछ अनोखे तथ्य बताते हैं।

James Anderson ने साल 2002 में किया इंटरनेशनल डेब्यू

James Anderson: Virat Kohli wicket prompted 'outpouring of emotion', says England fast bowler | Cricket News | Sky Sports

इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) का जन्म लंकाशर में हुआ था, उनका पूरा नाम जेम्स माइकल एंडरसन है बल्कि उनके साथी और कई फैंस उन्हें प्यार से जिम्मी भी बुलाते हैं। टेस्ट क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत वनडे मैचों से साल 2002 में की थी, इसके बाद साल 2003 में उन्हें लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था। लाल गेंद से अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया था।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट वाले गेंदबाज

Ashes 2021: James Anderson cites Team India example to motivate England ahead of Adelaide Test | Cricket News | Zee News

साल 2002 से शुरू हुआ जेम्स एंडरसन (James Anderson) का टेस्ट करियर का सफर अभी भी जारी है। खेल के लंबे प्रारूप को लेकर उनका प्यार भी गजब है, साल 2015 के बाद से जेम्स ने लिमिटेड ओवर का रुख इसीलिए नहीं किया ताकि वे टेस्ट को तवज्जो दे सके। एंडरसन टेस्ट में 650 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड के इकलौते और दुनिया के तीसरे ही गेंदबाज हैं।

श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने 800 और ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत शेन वॉर्न ने 708 विकेट इस फॉर्मेट में झटके हैं। एक तेज गेंदबाज के रूप में जिम्मी को इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए 20 साल भी अधिक समय हो चुका है, जो किसी भी तेज गेंदबाज के लिए सबसे लंबा करियर है।

सचिन तेंदुलकर को सबसे ज्यादा बार टेस्ट क्रिकेट में बनाया शिकार

That was the best time to get Sachin out': Panesar reveals how he and James Anderson planned Tendulkar's dismissals | Cricket - Hindustan Times

जेम्स एंडरसन (James Anderson) के करियर के बारे में सबसे रोचक बात ये है की उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार अपना निशाना बनाया है। जो काम वसीम अकरम, वकार यूनिस जैसे दिग्गज नहीनकर पाए वो काम जेम्स एंडरसन ने कर दिखाया। एंडरसन ने सचिन को 14 टेस्ट मैचों में कुल 9 बार आउट किया है. उन्होंने भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 57 विकेट लिए हैं

sachin tendulkar James Anderson