IPL 2024 से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, 2022 की चैंपियन टीम हुई बाहर, अब इस नई फ्रेंचाईजी की होगी एंट्री

Published - 23 Dec 2023, 10:18 AM

jamaica tallawahs to be replaced in cpl by antigua based franchise before ipl 2024

IPL 2024: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए हाल ही में दुबई में नीलामी हुई. इस दौरान 77 स्थानों के लिए 333 खिलाड़ियों की नीलामी हुई. नीलामी के बाद अब फैंस इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024)के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. यह सीजन मार्च के आखिरी हफ्ते में शुरू हो सकता है. इस सीजन के शुरू होने से पहले एक नई फ्रेंचाइजी की एंट्री हो हुई है. इसके अलावा एक फ्रेंचाइजी भी बाहर हो सकती है. खास बात यह है कि यह टीम पिछले सीजन में चैंपियन बनी थी. आइए आपको बताते हैं ये कौन सी टीम है?

IPL 2024 से पहले ये टीम टूर्नामेंट से हुई बाहर

Jamaica Tallawahs vs Barbados Royals 2022

मालूम हो कि आईपीएल (IPL 2024)की तर्ज पर दुनिया भर में कई टी20 क्रिकेट लीग खेली जाती हैं. इस तरह कैरेबियन प्रीमियर वेस्टइंडीज की धरती पर खेली जाती है. इस लीग को सीपीएल भी कहा जाता है. इसी कड़ी में इस लीग की चैंपियन टीम जमैका थलावास टूर्नामेंट से बाहर हो रही है. सीपीएल का आगामी सीज़न जमैका तल्लावाह की टीम नहीं दिखेगी. इस टीम की जगह एक नई फ्रेंचाइजी लेने जा रही है. आपको बता दें कि सीपीएल में जमैका थलावाज़ का सफर नियमों या किसी प्रतिबंध के कारण खत्म नहीं हुआ है, बल्कि इसकी वजह कुछ और है.

जमैका टीम के मालिक ने किया सच्चाई का खुलासा!

CPL 2023
CPL 2023

दरसअल आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले सीपीएल में नई टीम की एंट्री के बाद जमैका टीम के मालिक ने कहा है कि उनका मैनेजर फ्रेंचाइजी चलाने में असमर्थ है. इसलिए वह अपना नाम वापस ले रहे हैं. इसके अनुसार, जमैका आधारित फ्रेंचाइजी की जगह एंटी और बारबुडा आधारित फ्रेंचाइजी लेने जा रही है। यह पता चला है कि जमैका थलावास के मालिक, फ्लोरिडा स्थित गुयाना के उद्यमी क्रिस पर्सॉड ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि प्रबंधन फ्रेंचाइजी के सुचारू संचालन पर सहमत नहीं हो सका। इस टीम का विकल्प समाप्त हो जाने के कारण, फ्रेंचाइजी को थलावाज़ को वापस सीपीएल को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

पहले टूर्नामेंट में एंटीगुआ की टीम ने लिया था हिस्सा

एंटीगुआ स्थित फ्रेंचाइजी 2024 में मौजूदा टीम की जगह लेगी, जिसका नाम अभी तय नहीं किया गया है. यहां की एक टीम एंटीगुआ हॉक्सबिल्स टूर्नामेंट के पहले दो सीज़न में खेल चुकी है. हालाँकि, उनका प्रदर्शन कमज़ोर रहा और उन्होंने दो सीज़न में केवल तीन मैच जीते. इस वजह से 2015 में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने उस टीम की जगह ले ली, लेकिन एक बार फिर एंटीगुआ स्थित टीम कैरेबियन प्रीमियर लीग में नजर आएगी .

ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने धोनी के चेले को किया बाहर, तो गौतम गंभीर ने लगाई कप्तान को लताड़, बोले – “मुझे समझ नहीं आता कि”

Tagged:

IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.