रणजी ट्रॉफी 2022-23 में कई खिलाड़ियों ने अपनी धमाकेदार प्रदर्शन से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इन्हीं में से एक रहे जलज सक्सेना (Jalaj Saxena)। जिन्होंने अपने हरफनमौला खेल से खूब सुर्खियां बटोरी। उन्होंने करेल के लिए खेलते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। इस मैच विनिंग प्लेयर ने पूरे सीजन बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हरफनमौला खिलाड़ी को आगामी सीरीज में मौका मिल सकता है।
दिलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे Jalaj Saxena
दरअसल, जून-जुलाई से दलीप ट्रॉफी 2023 खेला जाना है। जिसके लिए टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भी ज़ोन की टीम का ऐलान कर दिया है। जहां इसमें कई खिलाड़ियों को मौका मिला तो वहीं कुछ प्लेयर्स ऐसे भी हैं जिन्हें बीसीसीआई ने ड्रॉप कर उनके करियर पर सवालिया चिन्ह लगा दिया है। इन्हीं में से एक हैं घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर जलज सक्सेना (Jalaj Saxena)। जिन्हें दलीप ट्रॉफी 2023 का हिस्सा नहीं बनाया गया।
इस ज़ोन के लिए खेलते हैं Jalaj Saxena
दलीप ट्रॉफी में जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) साउथ ज़ोन के लिए खेलते हैं। लेकिन जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम का ऐलान किया तो उसमें उनका नाम शामिल नहीं था। रणजी ट्रॉफी 2022-23 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्हें बाहर करने का फैसला चौंकाने वाला था। वह पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 13 पारियों में 50 विकेट ली थी। वहीं, अगर उनके ओवरऑल करियर की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6567 रन बनाए हैं। जबकि इस प्रारूप में उनके नाम 410 विकेट हैं।
Jalaj Saxena ने नजरअंदाज होने पर दिया बयान
दलीप ट्रॉफी 2023 से ड्रॉप हो जाने के बाद जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) का गुस्सा फूटा। उन्होंने ट्विटर पर अपनी गेंदबाजी का एक वीडियो शेयर कर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर कई सवाल खड़े किए। नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा,
"भारत में रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले (एलीट ग्रुप) दलीप ट्रॉफी में नहीं चुने गए। क्या आप बता सकते हैं कि क्या यह भारतीय घरेलू इतिहास में कभी हुआ है? मैं सिर्फ जानना चाहता हूं। मैं किसी को दोष नहीं दे रहा।"
Highest wicket taker in Ranji trophy in India( Elite Group) didn't get picked in Duleep trophy. Can you please check whether it has ever happened in the Indian Domestic history? Just wanted to know. Not blaming anyone 🙏 https://t.co/Koewj6ekRt
— Jalaj Saxena (@jalajsaxena33) June 17, 2023
साउथ ज़ोन की टीम: हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल (उप कप्तान), केएस भरत, वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, साईं सुदर्शन, वैशाख विजय कुमार, रिकी भूवी, आर समार्थ, सचिन बेबी, साई किशोर, वी कावरप्पा, प्रदोश रजंन पॉल, शशिकांत, दर्शन मिश्रा।
सेंट्रल ज़ोन- शिवम मावी (कप्तान), विवेक सिंह, हिमांशु मंत्री, कुणाल चंदेला, शुभम शर्मा, अमनदीप खरे, रिंकू सिंह, अक्षय वाडकर, उपेन्द्र यादव (उपकप्तान), ध्रुव जुरेल, सौरभ कुमार, मानव सथार, अवेश खान, यश ठाकुर।
नॉर्थ-ईस्ट ज़ोन- रोंगसेन जोनाथन (कप्तान) नीलेश लमिचाने (उपकप्तान), किशन लिंगदोह, लैंग्लोन्याम्बा,ए.आर. अहलावत, जोसेफ ललथनखुमा, प्रफुल्लमणि (विकेटकीपर), दीपू संगमा, जोतिन फिरोइजाम, इमलीवती लेम्तुर, पलजोर तमांग, किशन सिन्हा, आकाश कुमार चौधरी, राजकुमार रेक्स सिंह, नागाहो चिशी।