इन दिनों इंग्लैंड में टी20 लीग ब्लास्ट (T20 blast ) क्रिकेट लीग खेली जा रही है. इंग्लैंड की इस टी20 लीग में हर दिन बेहद रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. साथ ही इस लीग में कई लाजवाब पारियां देखने को मिल रही हैं. क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस टी20 टूर्नामेंट का रोमांच काफी देखा जा रहा है. इसकी वजह इस लीग के दौरान हो रहा शानदार क्रिकेट है।
इस लीग में कई देशों के क्रिकेटर खेल रहे हैं, जिससे दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस लीग पर टिकी हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में इंग्लैंड के जेक लिंटॉट ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग दिखाई है.
जेक लिंटॉट ने T20 blast में शानदार कैच लपका
दरअसल मंगलवार 20 जून को डरहम और वार्विकशायर के बीच मैच खेला गया। इस मैच में वारविकशायर के गेंदबाज जेक लिंटॉट ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग का परिचय दिया। सबको अपना दीवाना बना लिया। बाउंड्री रोप के पास अपने शानदार फील्डिंग के प्रयास से उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में बेहतरीन फील्डिंग का परिचय दिया। इस दौरान उन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार फील्डिंग कर अपनी टीम के लिए रन बचाए। नीचे दिए गए वीडियो में आप जेक लिंटॉट की फील्डिंग देख सकते हैं।
Jake Lintott 🤝 boundary fielding
Two brilliant efforts from the Bears spinner in the deep!#Blast23 pic.twitter.com/Y1zGMeFtjm
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 20, 2023
जेक लिंटॉट ने दो बार कैच लपका
वीडियो में देखा जा सकता है कि डरहम की बैटिंग के दौरान जेक लिंटॉट (Jake Lintott)अपनी फील्डिंग दिखा रहे हैं. जेक लिंटॉट ने कैच लेने से पहले माइकल जोन्स के शॉट को रोकने के लिए हवा में छलांग लगाई। इसके बाद डरहम के विकेटकीपर ओली रॉबिन्सन भी पकड़े गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि ओली रॉबिन्सन हसन अली को छक्का जड़ते हैं. इस दौरान जेक लिंटॉट बीच में आ जाते हैं और हवा में छक्के को रोक देते हैं, इस दौरान वह बाउंड्री के बाहर जा रही गेंद को हवा में ही रोक देते हैं और उसे एड बरनार्ड के हाथों कैच करा देते हैं.
डरहम और वारविकशायर का हाल
इस टी20 ब्लास्ट (T20 blast )मैच में जेक लिंटॉट की गेंदबाजी की बात करें तो इस मैच में उनकी गेंदबाजी कुछ खास अच्छी नहीं रही. इस मैच में जेक लिंटॉट ने 4 ओवर में 33 रन दिए जबकि कोई विकेट नहीं लिया। इसके अलावा डरहम और वारविकशायर मैच की बात करें तो इस मैच में वारविकशायर ने 2 विकेट से जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली से बदतमीजी करने पर इस खिलाड़ी का करियर हुआ बर्बाद, अब कभी नहीं पहन सकेगा टीम इंडिया की जर्सी