ब्रेकिंग: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 से पहले 21 साल के इस विदेशी बल्लेबाज पर खेला दांव, इस खिलाड़ी को करेगा रिप्लेस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Jake Fraser McGurk may replace Harry Brook in Delhi Capitals for IPL 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज होने में अब चंद दिन का समय रह गया है. फैंस 17वें संस्करण का इंतेज़ार बेसब्री के साथ कर रहे हैं. टूर्नामेंट का आगाज़ 22 मार्च से होने जा रहा है. पहला मुकाबला आरसीबी और सीएसके के बीच देखने को मिलेगा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च से करेगी, जहां उसका सामना पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाला है.

दिल्ली इस बार कई बड़े बदलाव के साथ उतरेगी. टीम की अगुवाई ऋषभ पंत संभालेंगे, जो पिछले साल चोट के कारण आईपीएल 2023 के पूरे सीजन में हिस्सा नहीं ले पाए थे. वहीं आने वाले सीज़न से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेमे में बड़ा बदलाव किया है. टीम ने हैरी ब्रूक की जगह इस 21 साल के खूंखार बल्लेबाज़ को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाने की कोशिश में लगी है.

ये खिलाड़ी हुआ आईपीएल 2024 से बाहर!

publive-image

दिल्ली कैपिटल्स के नियामित कप्तान ऋषभ पंत इस बार पूरी तरीके से फिट हैं. बीसीसीआई की मोडिकल टीम ने उन्हें फिट करार दे दिया है. इस बार पंत दिल्ली के लिए कप्तानी के अलावा विकेटकीपर की भी भूमिका में होंगे. हालांकि दूसरी ओर टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक इस समय टीम के लिए उपलब्ध नहीं है. उन्हें मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने 4 करोड़ खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. फिलहाल वे दिल्ली के लिए उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया के 21 वर्षीय घातक बल्लेबाज़ को अपने खेमे में शामिल करने का फैसला कर सकती है.

इस ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज को अपने खेमे से जोड़ने के लिए तैयार है DC

publive-image

कोड स्पोर्ट्स के मुताबिक हैरी ब्रूक की जगह पर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) को अपने दल का हिस्सा बनाने के लिए बातचीत कर रही है. जिन्होंने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया था. वे एक आक्रामक बल्लेबाज़ के रूप में जाने जाते हैं. फिलहाल फ्रेंचाइजी की ओर से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.

जेक पहली बार आईपीएल में भाग लेंगे. लेकिन वे इससे पहले इंटरनेशल लीग टी-20 में दुबई कैपिटल्स की ओर से हिस्सा ले चुके हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में खासा प्रभावित किया था. वहीं हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी खेली गई 3 मैच की वनडे सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधत्व किया था और शानदार बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

publive-image

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज में जेक फ्रेजर को ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने इस सीरीज़ के अपने पहले मैच में 10 रन बनाए और खासा प्रभावित नहीं कर सके. लेकिन अपने दूसरे मैच में उन्होंने केवल 18 गेंद में 41 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की, जिसमें 5 चौके के अलावा 3 छक्के शामिल हैं. खास बात ये रही कि उन्होंने 227.77 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया. हालांकि उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और टी-20 प्रारूप में डेब्यू नहीं किया है.

हैरी ब्रूक की जगह कर सकते हैं कमाल

publive-image

जेक फ्रेजर को आईपीएल 2024 के अंतिम एकादश में मौका मिलता है तो वे हैरी ब्रूर की जगह खासा प्रभावित कर सकते हैं. ब्रूक ने आईपीएल 2023 में निराश प्रदर्शन किया था. उन्होंने पिछला सीज़न सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला था. उन्होंने 11 मैच में 21.11 की औसत के साथ 190 रन बनाए थे. इस सीज़न उन्होंने केवल 1 शतक जड़ने के बाद बचे हुए 10 मैच में निराश किया था.

क्या पंत खत्म कर पाएंगे 16 साल का सूखा?

publive-image

गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में दिल्ली के नियामित कप्तान ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे, जिसके बाद से वे आईपीएल में भाग नहीं ले पाए थे. टीम की कमान डेविड वॉर्नर ने संभाली थी. हालांकि वॉर्नर की अगुवाई वाली इस टीम ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था. टीम ने खेले गए 14 मुकाबले में केवल 5 मैच को अपने नाम किया, जबकि 9 मैच टीम को गंवाने पड़े थे.

टीम का सफर 10 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर 9 के साथ खत्म हुआ था. हालांकि इस बार दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करने वाले पंत पर सभी की निगाहें होने वाली हैं. देखना दिलचस्प होगा कि वे दिल्ली के 16 साल के ट्रॉफी जीतने के सूखे को खत्म कर पाते हैं या नहीं.

दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड

ऋषभ पंत (कप्तान), अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, हैरी ब्रूक, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड वार्नर, ललित यादव, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, खलील अहमद, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, विक्की ओस्तवाल, रसिख सलाम, झे रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, कुमार कुशाग्र. जेक फ्रेजर-मैकगर्क

ये भी पढ़ें: शुभमन या सूर्यकुमार नहीं, बल्कि ये भारतीय बल्लेबाज तोड़ सकता है विराट कोहली के 973 रन का रिकॉर्ड, IPL 2024 में होगा करिश्मा?

ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह ने दिखाई दरियादिली, बॉल बॉय के सिर पर मारी गेंद, फिर बुलाकर दिया ऑटोग्राफ़ और खास तोहफा, वीडियो देखें

Harry Brook IPL 2024 Jake Fraser McGurk IPL 2024 Schedule