"वहां तक सोचने की भी औकात..", टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चयन ना होने पर इस खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, दिया सनसनीखेज बयान

author-image
Nishant Kumar
New Update
Jake Fraser McGurk,T20 World Cup 2024 , australia team

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के रोमांच के बाद क्रिकेट प्रेमियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच देखने को मिलेगा. आईसीसी का मेगा इवेंट 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू हो रहा है. आईसीसी टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड समेत लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वाड  की घोषणा कर दी है.

अब सभी टीमों की निगाहें चमचमाती आईसीसी ट्रॉफी पर है. लेकिन, अभी भी कुछ टीमों के स्क्वॉड का ऐलान बाकी है. वहीं जिनके दल की घोषणा हो चुकी है, उस पर चर्चाओं का दौर जारी है. एक ऐसे ही खिलाड़ी पर लगातार बहस हो रही है, जिसके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी उसे नजरअंदाज कर दिया गया है. जबकि हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उनके विश्व कप में चयन की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब खिलाड़ी ने खुद मेगा इवेंट के लिए नहीं चुने जाने पर प्रतिक्रिया देकर सनसनी मचा दी है.

इस होनहार खिलाड़ी को T20 World Cup 2024 के लिए नहीं मिला मौका

  • मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 ( T20 World Cup 2024) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
  • इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी कप्तानी मिशेल मार्श को सौंपी है. साथ ही उन्होंने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए स्टीव स्मिथ को बाहर कर दिया.
  • आईपीएल में पहली बार खेल रहे जेक फ्रेजर मैकगर्क को भी कंगारू टीम ने मेगा इवेंट के लिए नहीं चुना है.
  • स्टीव स्मिथ के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए यह तय था कि उनका चयन मुश्किल होगा. लेकिन जेक फ्रेजर के आईपीएल 2024 में तूफानी प्रदर्शन को देखते हुए ये उम्मीद थी कि उन्हें मौका मिल सकता है.
  • लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब इस पर उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है.

"आईपीएल और विश्व कप क्रिकेट अलग-अलग है"- जेक फ्रेजर

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए ऑस्ट्रेलिया का चयन नहीं हुआ है. लेकिन जेक फ्रेजर मैकगर्क का मानना है कि वह अभी इस जगह के लायक नहीं हैं.
  • क्योंकि आईपीएल में प्रदर्शन करने और विश्व क्रिकेट में प्रदर्शन करने में बहुत बड़ा अंतर है.
  • उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मैं अभी तक यह महसूस करने की स्थिति में नहीं था कि मैंने विश्व कप में जगह पक्की कर ली है विश्व कप क्रिकेट आईपीएल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट से बहुत अलग है."

जेक फ्रेजर मैकगर्क का आईपीएल में प्रदर्शन

  • गौरतलब हो कि जेक फ्रेजर मैकगर्क आईपीएल 2024 में 20 लाख रुपये में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे.
  • मैकगर्क आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रह गए. लेकिन बाद में दिल्ली ने उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर लिया.
  • मैकगर्क ने आईपीएल 2024 में अब तक 6 मैचों में 259 रन बनाए हैं.  इस सीजन में अपना आईपीएल डेब्यू लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच से किया था, जिसमें उन्होंने 55 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था

ये भी पढ़ें :विराट कोहली के जिगरी दोस्त ने खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, इस हरकत के कारण अगले साल नहीं खरीदेगी कोई फ्रेंचाईजी

Australia team T20 World Cup 2024 Jake Fraser McGurk