जायसवाल नहीं खेल पाएंगे ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज, ये विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज करेगा उन्हें रिप्लेस

Published - 14 Oct 2025, 09:36 AM | Updated - 14 Oct 2025, 09:37 AM

Australia ODI Series

Australia ODI Series: भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला खेल रही है। टीम इंडिया को इस सीरीज की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगा है, जहां दोनों देशों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज (Australia ODI Series) खेली जाएगी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया है, लेकिन वह पूरी समय सिर्फ बेंच पर ही बैठे नजर आ सकते हैं। उनकी जगह कोच गंभीर इस खिलाड़ी को पहली प्राथमिकता देते नजर आ सकते हैं।

जायसवाल नहीं खेल पाएंगे ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टेस्ट में अपना ओपनिंग का स्थान पूरी तरह से पक्का कर चुके हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज ने भारत के लिए अभी तक 25 टेस्ट मैचों की 47 पारियों में 49.88 की जबरदस्त औसत के साथ 2245 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 12 अर्धशतक देखने को मिले हैं। टेस्ट में रनों का अंबार और जगह पक्की करने वाले यशस्वी एकदिवसीय प्रारूप (Australia ODI Series) की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए अभी भी संघर्ष कर रहे हैं।

जायसवाल को इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पदार्पण करने का अवसर प्राप्त हुआ था, लेकिन तब वह केवल 15 रन ही बनाने में सफल हुए थे। जबकि अब उन्हें स्क्वाड में शामिल तो कर लिया, लेकिन उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल पाना बेहद मुश्किल लग रहा है।

कप्तान के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मुकाबलों की सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान शुभमन गिल को नियुक्त किया है। उनपर भारतीय टीम को कंगारू सरजमीं पर बेहतर शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी, तो उनके साथ दूसरे ओपनिंग जोड़ीदार पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हो सकते हैं।

वनडे सीरीज (Australia ODI Series) के तीनों मैंचों में टीम इंडिया रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल की ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती है, क्योंकि काफी लंबे समय से यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम को ठोस शुरुआत दिलाते आ रहे हैं।

बता दें कि, साल 2023 से अभी तक खेले वनडे मैचों में रोहित-गिल ने 32 बार पारी की शुरुआत की है। इस दौरान उन्होंने 68.51 की दमदार औसत के साथ कुल 2124 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतकीय और 12 अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं।

वेस्टइंडीज सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की 15-15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, गिल-सूर्या को कप्तानी

कब शुरू हो रही है Australia ODI Series?

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला (Australia ODI Series) का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ में खेला जाएगा। बता दें कि, इसी मैदान पर भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहला टेस्ट खेला था और 295 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।

वहीं, श्रृंखला (Australia ODI Series) का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में स्थित एडिलेड ओवल स्टेडियम में होगा। वहीं, 25 अक्टूबर को वनडे सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा। बता दें कि, यह सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज सीरीज समाप्त, अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया की अधिकारिक घोषणा, गिल (कप्तान), अय्यर, केएल, सिराज, कुलदीप......

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला खेल रही है।

कप्तान शुभमन गिल के साथ पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं।