जायसवाल-सिराज-पंत की होगी वापसी, ये 3 खिलाड़ी जायेंगे बाहर, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम आ गई सामने
Published - 29 Sep 2025, 04:27 PM | Updated - 29 Sep 2025, 11:37 PM

T20 World Cup: अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय चयन समिति अभी से टीम सेलेक्शन में लग गई है। ऐसे में टीम इंडिया में जायसवाल, सिराज और पंत की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। चयनकर्ताओं द्वारा टीम के प्रमुख क्षेत्रों को मजबूत करने के उद्देश्य से इनकी वापसी पर गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है। हालांकि, तीन अन्य खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की भी चर्चा है, जिससे इन खिलाड़ियों की वापसी का रास्ता साफ हो जाएगा।
चयनकर्ताओं की नजर 2026 के T20 World Cup पर
अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को ध्यान में रखते हुए भारतीय चयन समिति ने अभी से टीम की रूपरेखा बनाना शुरू कर दिया है। चयनकर्ताओं का मुख्य उद्देश्य है टीम के प्रमुख क्षेत्रों को मजबूत करना और संतुलित संयोजन तैयार करना।
इसी कड़ी में कुछ बड़े फैसले लिए जाने की चर्चा है, जिसमें यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। चयनकर्ताओं का मानना है कि पंत और जयसवाल की मौजूदगी से बैटिंग लाइनअप और भी मजबूत होगा, जबकि सिराज का अनुभव गेंदबाजी में गहराई देगा।
जायसवाल की मिलेगा T20 World Cup के लिए टीम में मौका
यशस्वी जायसवाल ने टी20 फॉर्मेट में काफी सक्सेसफुल रहे हैं। अपने 23 टी20 इंरनेशनल मैचों में जयसवाल ने 36 से ऊपर की औसत से 723 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164 से ज्यादा का रहा है। वहीं सबसे अहम है कि हाल के एशिया कप 2025 में गिल का फार्म अच्छा नहीं रहा, जिससे जायसवाल की टीम में वापसी की उम्मीदें ज्यादा बढ़ी हैं।
वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में यशस्वी की धाकड़ बल्लेबाजी किसी से छुपी नहीं है। यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल 2025 का सीजन बल्ले से काफी बेहतर रहा, जिसमें वो 14 मैचों में 43 के औसत से 559 रन बनाने में कामयाब रहे। जयसवाल ने इस दौरान 6 अर्धशतकीय पारियां भी खेली जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 75 रन रहा।
ये भी पढ़ें- India vs West Indies टेस्ट सीरीज इस चैनल पर होगी प्रसारित, डिजिटल LIVE स्ट्रीम के लिए कर लें ये एप इंस्टाल
पंत देंगे लोअर मिडिल ऑर्डर को मजबूती
टी20 विश्व कप (T20 World Cup) केलिए टीम में शामिल हो सकने वालों में सबसे अहम नाम है ऋषभ पंत का, जिनकी वापसी से मिडिल ऑर्डर और विकेटकीपिंग दोनों में टीम को मजबूती मिलेगी। लंबे समय तक चोट से जूझने के बाद पंत ने शानदार वापसी की है और चयनकर्ताओं का मानना है कि उनका आक्रामक अंदाज़ बड़े मंच पर गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
वैसे भी 2024 के टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की बात करें तो ऋषभ पंत के योगदान को भूला नहीं जा सकता। भले ही बैट से उन्होंने 8 मैचों में 24.42 की औसत से सिर्फ 171 रन ही बनाए, लेकिन फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल को धीमा करने की उनकी चतुराई ने सबका दिल जीता।
यही नहीं, उस टूर्नामेंट में विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 कैच लपककर पंत, एक टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर भी बने।
मोहम्मद सिराज लाएंगे पेस अटैक में धार
मोहम्मद सिराज की भी टीम में वापसी हो सकती है। वो जसप्रीत बुमराह के साथ एक किलर कॉम्बिनेशन बनाते हैं। ऐसा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के कई मुकाबलों में करके भी दिखाया है। वहीं, अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सिराज को आईसीसी अगस्त 2025 के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया।
दूसरी ओर, मोहम्मद सिराज का अनुभव और उनकी नई गेंद से स्विंग कराने की कला टीम की गेंदबाजी को धार दे सकती है। सिराज डेथ ओवर्स में भी लगातार कमाल करते आ रहे हैं।
गिल, सैमसन और राणा हो सकते हैं बाहर
टी20 विश्वकप (T20 World Cup) प्रतियोगिता अगले साल होनी है, जिसके लिए भविष्य की टीम चुनने में चयनकर्ता लगातार माथापच्ची कर रहे हैं। उनका ध्यान पूरी तरह प्रदर्शऩ करने वाले खिलाड़ियों को मौका देने पर है। ऐसे में शुभमन गिल को हालिया एशिया कप 2025 में खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर किया जा सकता है। गिल ने एशिया कप के 7 मैचों में 127 रन बनाए हैं, जहां उनका औसत 21 से थोड़ा ज्यादा का रहा है।
वहीं, संजू सैमसन को लेकर टीम मैनेजमेंट असमंजस में है कि उन्हें किसी क्रम में बल्लेबाजी के लिए रखा जाए। क्योंकि सलामी बल्लेबाजी के लिए टीम के पास पहले से की ऑपशन हैं। फिर मध्यक्रम में सूर्या, तिलक वर्मा और शिवम दुबे आते हैं। ऐसे में अगर यहां उन्हें मौका नहीं मिलता है तो लोअर-मिडिल ऑर्डर में रिंकू-हार्दिक को कैसे रिप्लेस करेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए उनका पत्ता टीम से कट सकता है।
जबकि, हर्षित राणा को एशिया कप 2025 में खराब प्रदर्शन के कारण बाहर किया जा सकता है। राणा को कम मौके मिले लेकिन जो मिले भी हर्षित कुछ खास कमाल नहीं कर सके। श्रीलंका के खिलाफ मैच में तो वो सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज रहे। ऐसे में उन्हें टी20 विश्वकप (T20 World Cup) के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 खत्म होते ही जसप्रीत बुमराह का बड़ा ऐलान, नई टीम से जुड़ने का किया फैसला