Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम ने 12 जुलाई से खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज से पहले आपस में अभ्यास मैच खेला. जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली निराश किया तो वहीं पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बनने बाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार बल्लेबाजी की. वो इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए.उन्होंने अपनी क्लास दिखाते हुे वेस्टइंडीज की धरती पर पहला अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है. उनका टेस्ट सीरीज में डेब्यू हो सकता है.
टेस्ट सीरीज पहले Yashasvi Jaiswal ने दिखाए तेवर
वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 12 जुलाई को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहले टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाएगा. उससे पहले टीम इंडिया 2 दिन अभ्यास मैच खेला. जिसमें भारतीय खिलाड़ियों की दों टीम बनाई गई.
जिसमें रोहित शर्मा और आर अश्विन का कप्तान बनाया. रोहित शर्मा की टीम ने टॉस जीतकर पहल बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसमें पारी की शुरूआत करते आए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार बल्लेबाजी हाफ सेंचुरी बनाई. वहीं भारतीय समाचार एंजेसी PTI के अनुसार 12 जुलाई को टेस्ट सीरीज में उनका डेब्यू हो सकता है.
Jaiswal set to make his debut in the first Test vs West Indies.
pic.twitter.com/rGSXV05fSZ — Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2023
पहले टेस्ट मिल सकता है मौका
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को अभ्यास मैच में अपने साथ ओपनिंग करा कर एक बात तो साबित कर दी है कि वह 12 जुलाई को टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उनका डेब्यू करा सकते हैं. क्योंकि जायसवाल भी उसके लिए मैदान में प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहा रहे हैं.
Yashasvi Jaiswal किस नंबर पर खेलेंगे?
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में कोई बड़े बदलाव कर सकते हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाले यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका मिल सकता है. अगर प्लेइंग-11 में यशस्वी को जगह मिलती है तो वह किस स्थान पर खेलेंगे? ये सवाल की टीम मैनेजमेंट को काफी परेशान करने वाला है.
अगर यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग में आते हैं तो गिल को मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करना पड़ सकता है. शुभमन गिल असल में मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं. शुभमन गिल ने अंडर 19 और भारत ए के लिए तीसरे या चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी की है, लेकिन टीम इंडिया में लगातार वे ओपनर की भूमिका में ही नजर आए हैं. ऐसे में यशस्वी जायसवाल को नंबर-3 मिल सकता है, जहां सालों से चेतेश्वर पुजारा ने खेलते हुए 103 मैचों में 7195 रन बनाए है.