Yashasvi Jaiswal: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) फार्म में लौट चुके हैं. बीती रात जयपुर में खेले गए मुंबई के खिलाफ जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए गर्दा उड़ा दिया. आईपीएल 2024 में फ्लॉप चल रहे यशस्वी ने MI के विरूद्ध इस सीजन का पहला शतक जड़ दिया है. उन्होंने फॉर्म में आने का श्रेय का भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा इन 3 प्लेयर्स को भी दिया. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी.?
Yashasvi Jaiswal ने मुंबई के खिलाफ ठोका तूफानी शतक
IPL 2024 का 38वां मुकाबला राजस्थान और मुंबई के बीच खेला गया. इस मैच में RR के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. इस मैच में जायसवाल के बल्ले से मात्र 60 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी देखने को मिली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 7 गगनचुबी छक्के देखने को मिले. उनकी इस पारी के दम पर राजस्थान ने मुंबई को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटे यशस्वी जायसवाल
- यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए अभी तक IPL 2024 का 17वां सीजन साधारण गुजर रहा था. वह बैक टू बैक हर मैच में फ्लॉप साबित हो रहे थे. टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए लिए यह खतरे की घंटी थी.
- क्योंकि, जायसावाल ने शतक से पहले 19, 39, 24, 0, 10 ,5 और 24 रनों की पारी खेली थी. लेकिन, शतक के बाद जायसवाल फॉर्म में आते दिख रहे हैं जो कि टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत हैं.
अपनी फॉर्म का श्रेय इन प्लेयर्स को दिया
- क्रिकेटर जब बुरी फॉर्म से गुजर रहा होता है तो उसे अपनी टीम और सीनियर खिलाड़ियों के सपोर्ट की खास जरूरत होती है. नहीं बहुत से खिलाड़ी बुरे पैच में चले जाते हैं और फॉर्म में लौटने के लिए सालो लग जाता है.
- विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म में लौटे में काफी लंबा समय लगा था. लेकिन, उन्हें कप्तान और कोच रा पूरा सहयोग मिला था.
- वहीं आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रहे यशस्वी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने लय मे लौटने का श्रेयरोहित शर्मा, विराट कोहली और राजस्थान के कोच कुमार संगाकारा और कप्तान संजू सैमसन को दिया.
Jaiswal said "Cricket will have ups & downs that is why I have to thank my seniors like Rohit Bhaiya, Virat Bhaiya, Sanga sir & Sanju Bhai for talking to me all the time". pic.twitter.com/mvSTMTdy60
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 23, 2024
यह भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने से पीछे हटा यह खतरनाक खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुद किया खुलासा