जायसवाल, रोहित, कोहली, ऋतुराज.... अंतिम ODI मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल
Published - 04 Dec 2025, 10:39 AM | Updated - 04 Dec 2025, 10:41 AM
Table of Contents
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का अंतिम मैच विशाखापट्टनम में 6 दिसंबर को खेला जाना है। इससे पहले खेले गए शुरुआती दो मैचों में एक मैच भारत ने जीता तो दूसरे मैच में प्रोटियाज ने बाजी मारी।
रांची वनडे को केएल एंड कंपनी ने 17 रन से अपने नाम किया था, जबकि रायपुर में मेहमान टीम ने धमाकेदार वापसी की और ऐतिहासिक 359 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। अब भारत (IND vs SA) को श्रृंखला जीतने के लिए विशाखापट्टनम वनडे जीतना बेहद जरूरी है और ऐसे में वह एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतार सकती है।
IND vs SA: जायसवाल-रोहित की जोड़ी करेगी शुरुआत
पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने भारत (IND vs SA) को काफी लंबे समय तक टेस्ट में शानदार शुरुआत दी है, लेकिन वनडे सीरीज में अब तक ये जोड़ी कोई बड़ा प्रभाव नहीं छोड़ सकी है। यशस्वी जायसवाल दूसरे वनडे में लगातार अंतरंगी शॉट्स खेल रहे थे और यही कारण है कि वह सिर्फ 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
जबकि रोहित शर्मा केवल 14 रन ही बना सके। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए भारत (IND vs SA) को 40 रन की शुरुआत दी थी। लेकिन उम्मीद होगी कि विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले तीसरे वनडे में ये जोड़ी भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी।
कोहली-ऋतुराज से एक और शतक की उम्मीद
रायपुर में खेले गए वनडे मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं और भारत को 50 ओवर में 359 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन इसके बावजूद भारत को 4 विकेट की हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि, उम्मीद होगी कि आखिरी वनडे मैच में विराट और गायकवाड़ एक बार फिर शानदार शतक ठोके और इस बार भारत (IND vs SA) जीत हासिल करने में सफल रहे। वहीं, कप्तान केएल राहुल भी बैक टू बैक दो अर्धशतक ठोक चुके हैं और अंतिम मैच में भी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
कृष्णा-राणा से अच्छे प्रदर्शन की आस
भारत को दूसरा वनडे हराने में प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने बेहद अहम योगदान रहा था। रायपुर में खेले दूसरे वनडे में हर्षित राणा ने 10 ओवर में 7 की इकॉनमी से 70 रन लुटा दिए थे और इस दौरान वह केवल एक ही विकेट लेने में सफल हुए थे।
वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने 8.2 ओवर में 10.20 की बेहद खराब इकॉनमी से 85 रन खर्च किए और इस दौरान वह सिर्फ दो विकेट लेने में कामयाब रहे। अब अगर भारत (IND vs SA) को तीसरा वनडे मैच जीतना है तो कृष्णा और हर्षित राणा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर