जायसवाल या ऋतुराज? अफ्रीका ODI सीरीज में रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर बनेगा ये बल्लेबाज, कोच गंभीर ने कर लिया तय

Published - 24 Nov 2025, 01:42 PM | Updated - 24 Nov 2025, 01:55 PM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारत की टीम में कई बड़े बदलाव देखने मिले हैं। ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह मिली है।

इसी बीच टीम की ओपनिंग जोड़ी में रोहित शर्मा का पार्टनर कौन होगा कोच गौतम गंभीर ने तय कर लिया है। टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) रोहित शर्मा के साथ किस इस बल्लेबाज को ओपनिंग के लिए भेज सकते हैं चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

अफ्रीका सीरीज में कौन होगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर?

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 30 नवंबर से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 15 सदस्यीय टीम में जगह दी है।

अब सबसे बड़ा सवाल रोहित शर्मा की बैटिंग पार्टनर को लेकर है, क्योंकि जायसवाल और गायकवाड दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज हैं। ऐसे में कौन रोहित के साथ कौन ओपनिंग करता हुआ नजर आएगा इस पर हर किसी की निगाहें हैं।

Gautam Gambhir ने तय किया रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर

रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोहित शर्मा के साथ वनडे सीरीज में ओपनिंग पार्टनर कौन होगा यह अभी से तय कर लिया है। यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड दो सलामी बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल को रोहित के साथ ओपनिंग करने का मौका दिया जा सकता है।

यशस्वी जायसवाल इससे पहले रोहित शर्मा के साथ एक बार इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में पारी की शुरुआत कर चुके हैं। हालांकि, उस मुकाबले में उनके बल्ले से रन नहीं निकल सके थे, लेकिन काफी समय से वह भारतीय वनडे टीम में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार उन्हें गौतम गंभीर (Gautam Ganbhir) ने जगह दी है।

यह भी पढ़ें : गुवाहाटी में इस भारतीय खिलाड़ी ने खेल लिया अपना अंतिम टेस्ट मैच, अब शायद कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी

ऋतुराज को प्लेइंग 11 में जगह मिलना मुश्किल

अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) यशस्वी जायसवाल को इस वजह से भी पारी की शुरुआत करने का मौका दे सकते हैं क्योंकि उनको हमेशा से टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर ही रखा गया है। अब शुभमन गिल टीम में मौजूद नहीं है तो नहीं पारी की शुरुआत करने का मौका मिलेगा।

दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड जिन्होंने लंबे समय बाद भारत की वनडे टीम में वापसी की है, शायद उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह न मिले, क्योंकि टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से पैक नजर आ रहा है और मध्यक्रम में तिलक वर्मा श्रेयस अय्यर की जगह खेलते हुए नजर आ सकते हैं। यही वजह है कि उन्हें 15 सदस्यीय टीम में तो जगह मिल गई है लेकिन प्लेइंग 11 में जगह मिलना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये बुढ़ा खिलाड़ी, लेकिन फ्लॉप होने के बावजूद नहीं किया जाता बाहर

Tagged:

indian cricket team Gautam Gambhir Rohit Sharma IND VS SA yashasvi jaiswal cricket news Rituraj Gaikwad
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान केएल राहुल को बनाया गया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली को टीम में जगह मिली है।