जायसवाल-कुलदीप-प्रसिद्ध की होगी दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में एंट्री, इन 3 खिलाड़ियों की खाएंगे जगह
Published - 22 Oct 2025, 02:24 PM | Updated - 22 Oct 2025, 02:26 PM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे मुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाना है। इस दूसरे वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम (Team India) के सामने अपनी सही प्लेइंग 11 चुनने की चुनौती होगी। क्योंकि पहले वनडे मुकाबले में टीम की हार ने कई सारे समीकरण बिगाड़ दिए हैं अब उन्हें दूसरे वनडे मुकाबले में ठीक करना होगा।
लेकिन इस दूसरे वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम (Team India) कप प्लेयिंग 11 में कुछ खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
जयसवाल-कुलदीप की हो सकती है दूसरे वनडे में Team India में एंट्री
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर 23 अक्टूबर को खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल के सामने सही प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती होगी। पहले मुकाबले में टीम के ज्यादातर खिलाड़ी सुपर फ्लॉप हुए थे उनमें भी कुछ बदलाव देखा जा सकता है।
एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। उनके स्थान पर यशस्वी जायसवाल शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।
इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल के अलावा कुलदीप यादव की भी टीम में एंट्री हो सकती है। कुलदीप को पहले वनडे मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। लेकिन अब एडिलेड की पिच को ध्यान में रखते हुए उन्हें दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) में जगह मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर के 2 चहेतों को शुभमन गिल करेंगे एडिलेड ODI से बाहर, इन स्टार खिलाड़ियों को देंगे बड़ा मौका
प्रसिद्ध कृष्णा को भी मिल सकती है टीम में जगह
भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव के अलावा तेज गेंदबाजी विभाग में प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह मिल सकती है। उन्हें पहले वनडे मुकाबले में टीम में नहीं खिलाया गया था लेकिन अब एडिलेड में होने वाले दूसरे मुकाबले में उन्हें टीम में खिलाया जा सकता है।
इन तीन खिलाड़ियों के स्थान पर मिलेगी टीम में जगह
भारतीय टीम की बात की जाए तो यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव की टीम में तो एंट्री होगी लेकिन यह एंट्री रोहित शर्मा, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को बाहर करके होगी। इन तीन खिलाड़ियों का पत्ता दूसरे वनडे मुकाबले से कट सकता है। गौतम गंभीर रोहित शर्मा को टीम से बाहर निकालने का रिस्क ले सकते हैं। वहीं हर्षित राणा ने तो पहले वनडे में प्रदर्शन काफी खराब किया था।
इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर के स्थान पर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। क्योंकि पहले वनडे मुकाबले में खास तौर पर कुलदीप यादव की कमी खलती हुई दिखाई दी थी। इसी वजह से उनके दूसरे वनडे में टीम में एंट्री हो सकती है।
एडिलेड वनडे मुकाबले में जिन तीन खिलाड़ियों को बाहर किया जा रहा है अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो वॉशिंगटन सुंदर ने पर्थ वनडे मुकाबले में बल्लेबाजी में 10 गेंद में 10 रन बनाए थे और गेंदबाजी में दो ओवर में 14 रन देकर एक सफलता हासिल की थी।
इसके अलावा हर्षित राणा की बात की जाए तो हर्षित राणा ने चार ओवर की गेंदबाजी में 27 रन खर्च किए थे और एक भी सफलता सिर्फ नहीं की थी। वहीं पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 14 गेंद में सिर्फ आठ रन नहीं बना सके थे।
यह भी पढ़ें : दूसरे वनडे के लिए Team India की सलामी जोड़ी में बड़ा बदलाव, अब ये खिलाड़ी करेंगे पारी का आगाज